रायपुर: भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल मंगलवार को अभनपुर प्रवास पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनी माता और प्रथम सांसद रेशम लाल जांगड़े के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके साथ ही उन्होंने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान नंद कुमार बघेल ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय मूलनिवासी संघ अभनपुर की जमकर सराहना की और पीछड़े वर्ग के लिए काम करने को प्ररित किया. उन्होंने RSS पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि RSS मनुवादी व्यवस्था को लागू करना चाहते है जिसके माध्यम से ये मूलनिवासियों पर अत्याचार करते रहें. ऐसा करने के लिए ही वे गली-गली में सरस्वती शिशु मंदिर का निर्माण करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम RSS को उनकी इस चलाकी में सफल नहीं होने देंगे. हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे.
पढ़ें: मिनी माता को पद्मश्री से किया जाना चाहिए सम्मानित : विकास उपाध्याय
राष्ट्रीय राजमार्ग का किया भूमिपूजन
नंद कुमार बघेल ने जनता को संत महात्माओं के विचारधारा का अनुशरण करने और ब्राम्हणवाद से बचने की सलाह दी. जनता को संबोधन करने के बाद नंद कुमार बघेल ने राष्ट्रीय राजमार्ग का भूमिपूजन किया साथ ही बुद्ध मंगल भवन के लिए स्थल निरीक्षण भी किया.
3 एकड़ भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त कराया गया
ग्राम पंचायत नायकबांधा में संघ की ओर से 3 एकड़ भूमि को बेजा कब्जा से मुक्त कराकर सुरक्षित रखा गया है, ताकि भविष्य में वहां शैक्षणिक गतिविधियां, पुस्तकालय, वाचनालय और मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हो सके. और संविधान व समाज के महापुरुषों के विचारों ,सिंद्धान्तों को जन- जन तक पहुंचाया जा सके.