रायपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा के मोर्चा प्रभारियों के साथ संभाग और जिला प्रभारियों के नाम घोषित कर दिया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव और ओपी चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. पूर्व मंत्री लता उसेंडी को महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं संदीप शर्मा को प्रदेश किसान मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है.
इन्हें मिली जिम्मेदारी
- लखन देवांगन को पिछड़े वर्ग को प्रभारी बनया गया
- पूर्व सांसद दिनेश कश्यप को अनुसूचित जनजाति मोर्चा को प्रभारी बनाया गया
- निर्मल सिन्हा को अनुसूचित जाति मोर्चा को प्रभारी बनाया गया
- सलीम राज को अल्पसंख्यक मोर्चा को प्रभारी बनाया गया
- जिला प्रभारियों में वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख को रायपुर का प्रभारी बनाया गया.
- आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव को राजनांदगांव जिले का प्रभारी बनाया गया.
- पूर्व कैबिनेट मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी को दी गई रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी.
- बस्तर में लोकेश कांवडीया को प्रभारी बनाया गया
- दंतेवाड़ा में सुभाऊ कश्यप को प्रभारी बनाया गया
- बीजापुर में श्रीनिवास मद्दी को प्रभारी बनाया गया
- बिलासपुर में मोतीलाल साहू को प्रभारी बनाया गया.
पढ़ें:मिशन 2023 के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में आई तेजी !
छत्तीसगढ़ में भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के नियुक्त होने के बाद संगठन में नियुक्ति को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. बीते दिनों प्रदेश भाजपा के प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने दौरे के दौरान ही पार्टी के तमाम जिला और प्रदेश में विस्तार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को निर्देशित कर दिया था. साथ ही पार्टी के आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की थी. अब तमाम पदों पर भाजपा ने घोषणा कर दी है. इसके बाद भी बचे हुए कुछ पदों पर कुछ लोगों को एडजस्ट किया जा सकता है.
पढ़ें: EXCLUSIVE: भाजपा में आदिवासी नेतृत्व पर बोले नंदकुमार साय, कहा 'लीडरशीप सर्व स्वीकार्य न हो, तो भी गड़बड़ियां होती हैं'
संभागीय प्रभारियों की नियुक्ति
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मोर्चा और जिला प्रभारियों के साथ ही संभाग प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है.
- शिवरतन शर्मा को मिला बस्तर संभाग
- कृष्ण कुमार राय को मिला बिलासपुर संभाग
- नारायण चंदेल को मिला सरगुजा संभाग
- भूपेंद्र सावन्नी को मिला रायपुर संभाग
- किरण देव को मिला दुर्ग संभाग