रायपुर : शास्त्री बाजार में मछली बाजार को हटाने के लिए निगम का अधिकारी मछली बाजार पहुंचे. साथ ही बाजार को हटाने पुलिस बल के साथ निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि जोन 2 में पंडरी में नगर निगम ने मछली बाजार को पूर्व में ही बनाकर दे दिया गया है. लेकिन मछली व्यापारी असुविधा के नाम पर बाजार को शिफ्ट नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से शहर के बीचो-बीच मछली बाजार होने के कारण यातायात का दबाव बना रहता है और आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही गंदगी के कारण अन्य व्यापारियों को भी समस्याएं होती हैं.
अधिकारियों ने 30 नवंबर तक का दिया वक्त
बाजार को हटाने के लिए जब नगर निगम का अमला पहुंचा हुआ था तो वहीं सभी व्यापारियों ने खुद से 30 नवंबर को बाजार शिफ्ट करने की बात निगम अधिकारियों से कही जिसके बाद कार्रवाई करने पहुंची निगम की टीम वापस लौट गई. अधिकारियों ने 30 नवंबर तक का समय दिया है अगर जल्द से जल्द व्यापारियों द्वारा तय स्थान में बाजार शिफ्ट नहीं किया जाएगा तो वे शहर में मौजूद दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई करेंगे.