रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाएं छठ मईया की पूजा बड़े धूम-धाम से और श्रध्दापूर्वक करती हैं. इसी कड़ी में छठ पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए मुस्लिम समुदाय ने तालाब की सफाई की बीड़ा उठाया है, जिससे छठ पर्व में शामिल होने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए बिरगांव में मुस्लिम समाज के लोगों ने व्यास तालाब की सफाई कर रहे हैं.
दरअसल, बिरगांव नगर निगम के व्यास तालाब में छठ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें राजधानी के सभी जगह के लोग शामिल होते हैं. इस पर्व में किसी धर्म या किसी समाज का कोई भेदभाव नहीं किया जाता. इस दिन सभी धर्म की महिलाएं-पुरुष सबके साथ मिलकर इस पर्व का आनंद लेते हैं.
तालाब की कराई जा रही सफाई
बता दें कि इस पर्व को हर्षोउल्लास से मनाया जाता है, जिसके लिए गाजी नगर के पार्षद मोहम्मद रियाज व्यास तालाब की सफाई करा रहे हैं. वहीं तालाब से निकला हुआ कचरा भी एकत्र कर कूड़ेदान में डाला जा रहा है, जिसके लिए कचरा ले जाने वाली गाड़ियां और जेसीबी लगाया गया है, जिससे तालाब जल्द ही सुंदर दिखने के लगे.
मुस्लिम समाज के लोग टी-स्टॉल लगाकर पिलाते हैं चाय
बिरगांव के व्यास तालाब में हर साल करीब 20-30 हजार लोग पूजा करने आते हैं. वहीं ब्यास तालाब की सफाई का जिम्मा पिछले 10 साल से उठा रहे मुस्लिम समुदाय के लोग पूजा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर साल टी स्टॉल लगाते हैं, जिसमें श्रद्धालुओं को चाय और पानी पिलाते हैं.
महिलाओं के लिए किए जा रहे इंतेजाम
वहीं गाजी नगर के पार्षद मोहम्मद रियाज का कहना है कि व्यास तालाब में दूर-दूर से महिलाएं आकर डूबते हुए सूर्य देव और उगते हुए सूर्य देव को अर्क देती हैं. वहीं इस दौरान महिलाओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े, जिसके लिए पूरे इंतेजाम किए जा रहे हैं.