रायपुर : पुराना राजेंद्र नगर क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान बदमाशों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. देर रात विसर्जन के समय आरोपियों और युवक के बीच मामूली सी बहस के बाद झड़प हो गई. इसके बाद अपराधियों ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को घायल अवस्था में गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था उसी दौरान युवक की मौत हो गई.
पढ़ें :ड्राइवर को आई 'मौत की झपकी', चालक समेत दो की मौत, एक गंभीर
युवक की पहचान छोटे मोनू के रूप में हुई है, जो काशी नगर तेलीबांधा का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर घटना की विवेचना में जुटी है.
बता दें कि झांकी के दौरान शहर के मुख्य रास्तों पर देर रात तक खासी भीड़ रहती है. प्रशासन ने भी बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात करने का दावा किया था. इसके बावजूद सरेआम एक की युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.