रायपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसे देखते हुए सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजधानी रायपुर में नगर निगम कोरोना से बचाव के लिए रासायनिक घोल का छिड़काव करने की तैयारी कर रहा है.
नगर निगम रायपुर सभी सार्वजनिक स्थानों पर रासायनिक घोल का छिड़काव करेगा. निगम ने इसके लिए 98 लाख रुपए निर्धारित किए है. निगम ने इसके लिए 7 दिनों को अंदर टेंडर जारी करने की बात कही है.