रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन पर शराब तस्करी करने का आरोप था. मामले की जानकारी लगने के बाद पीसीसी चीफ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसकी जानकारी दी है. त्रिवेदी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे वह पार्टी का सदस्य या पदाधिकारी ही क्यों न हो. इस दौरान शैलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देती है और यही वजह है कि पूर्व में भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पीसीसी चीफ के निर्देश पर कार्रवाई
बता दें कि मुंगेली जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को मध्यप्रदेश से करीब 50 हजार की शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.