ETV Bharat / state

शराब तस्करी मामले में कांग्रेस नेता पर बड़ी कार्रवाई - Mungeli district congress president expelled

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. बता दें कि जिलाध्यक्ष को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Mungeli district congress president expelled from party on instructions of PCC chief  in raipur
अनुशासनहीनता पर गिरी गाज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 7:10 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन पर शराब तस्करी करने का आरोप था. मामले की जानकारी लगने के बाद पीसीसी चीफ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस सख्त

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसकी जानकारी दी है. त्रिवेदी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे वह पार्टी का सदस्य या पदाधिकारी ही क्यों न हो. इस दौरान शैलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देती है और यही वजह है कि पूर्व में भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीसीसी चीफ के निर्देश पर कार्रवाई

बता दें कि मुंगेली जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को मध्यप्रदेश से करीब 50 हजार की शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. उन पर शराब तस्करी करने का आरोप था. मामले की जानकारी लगने के बाद पीसीसी चीफ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

अनुशासनहीनता पर कांग्रेस सख्त

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने इसकी जानकारी दी है. त्रिवेदी ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी, चाहे वह पार्टी का सदस्य या पदाधिकारी ही क्यों न हो. इस दौरान शैलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों को संरक्षण देती है और यही वजह है कि पूर्व में भाजपा के कई नेता और पदाधिकारी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं, लेकिन पार्टी की ओर से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पीसीसी चीफ के निर्देश पर कार्रवाई

बता दें कि मुंगेली जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल सिंह को मध्यप्रदेश से करीब 50 हजार की शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर मुंगेली जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.