रायपुर: टेप कांड केस के आरोपी निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने EOW दफ्तर को लेटर लिखकर 18 जुलाई को पूछताछ के लिए ऑफिस में आने से मना कर दिया है. उन्होंने EOW लिखे पत्र में कहा है कि अब वे बयान दर्ज कराने EOW दफ्तर नहीं आएंगे. EOW को जो बयान दर्ज करना है, वो कर सकता है.
बता दें कि दुर्ग जिले में साडा की जमीन फर्जीवाड़े मामले में मुकेश गुप्ता पर दुर्ग पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है, जिस पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. उन्होंने चिट्ठी में गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के दफ्तर नहीं आने की सूचना दी है.
Read more: CM बघेल के खिलाफ नारे लगाने वाले प्रकाश मुनि ने कभी उन्हें छग का शेर कहा था
पुलिस विभाग में इस बात की चर्चा है कि गुप्ता वर्तमान में दिल्ली में हैं. बता दें कि वे पिछली दो पेशी में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए हाजिर नहीं हुए थे.