रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले निर्देश के अनुसार सोमवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचने की बारी आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की थी. अकबर अपने तय समय पर कांग्रेस भवन पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.
अकबर ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को एक-एक दिन कांग्रेस भवन पहुंचने का निर्देश जारी किया है और इसी कड़ी में वे सोमवार को कांग्रेस भवन पहुंचे और कर्यकर्ताओं की समस्या सुनी. उन्होंने बताया कि, 'ज्यादातर आवेदन ट्रांसफर से संबंधित आ रहे हैं. वहीं कुछ अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं के भी आवेदन मिले हैं'.
समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन
उन्होंने कार्यकर्ताओं को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है साथ ही दूसरे विभाग से संबंधित समस्याओं पर संबंधित विभाग को आवेदन भेजे जाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि, 'कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करना पार्टी की पहली प्राथमिकता है'.