रायपुर: जिले के सुपर स्पेशयालिटी अस्पताल डीकेएस में आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से इंतजार के बाद डीकेएस सुपर स्पेशयालिटी अस्पताल में एमआरआई की सुविधा शुरू होने वाली है. एमआरआई की ये मशीन इटली से मंगाई गई है, जिसकी कीमत लगभग 11 करोड़ बताई जा रही है.
लंबे समय से इंतजार के बाद मंगाई गई इस मशीन के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है. इस मशीन के जरिए दो तरह की जांच होगी, जिसका खर्च 1 हजार 850 से ढाई हजार रुपए तक होगा.
4 महीने पहले मंगाई गई थी मशीन
इस मशीन को लगभग 4 महीने पहले इटली से मंगाई गई थी. 4 महीने पहले ही ये आधुनिक मशीन डीकेएस अस्पताल में पहुंच गयी थी, लेकिन वेंडर और पूर्व अधीक्षक के बीच अनबन के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका था.