रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं. इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने ETV भारत से खास बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाया है.
- सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाह रही है कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए क्या उपाय कर रही है! क्या संभाग स्तर पर लैब बनाया गया ?
- क्या संभाग मुख्यालय में अस्पताल की व्यवस्था है?
- आज पूरे प्रदेश में कोरोना के लिए केवल एम्स में ही इलाज चल रहा है. राज्य में हर संभाग और जिला मुख्यालय में जांच और इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए.
सांसद सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लैब प्रमाणित करने रायपुर एम्स को अधिकार दे दिया है और इसके बाद भी कोई दिक्कत है तो हम राज्य सरकार का सहयोग करना चाहते हैं. सांसद होने के नाते राज्य सरकार का इस संकट की घड़ी में सहयोग करना मेरा फर्ज व दायित्व हैं. सरकार की ओर से जो भी ईमानदार कदम उठाए जाएंगे. मैं सहयोग के लिए वचनबद्ध हूं और सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि कुछ करिए-जल्दी करिए. हम कल भी राजनीति नहीं कर रहे थे और आज भी नही कर रहे.