रायपुर : सांसद सुनील सोनी मंगलवार को अपने अल्प प्रवास पर आरंग पहुंचे. यहां उन्होंने विश्राम गृह में आरंग के सभी आला अधिकारियों से कोरोना वायरस से लड़ने संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
सांसद सुनील सोनी ने आरंग एसडीएम विनायक शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस रॉय, आरंग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक, आरंग के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा के साथ क्षेत्र में कोरोना वायरस के प्रभाव और उनसे निपटने की तैयारियों की चर्चा की, साथ ही उन्हें बचाव संबंधी जरूरी निर्देश भी दिए.
पढ़ेंः-रायपुर: राजधानी में बिना मास्क पहने निकले तो वही होगा, जो इनके साथ हुआ
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों का जायजा ले रहे हैं. सांसद ने अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूरी जनता उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ लौटे 1.53 लाख मजदूर, अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की मदद
सुनील सोनी ने कहा कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, वे किस जोन से आ रहे हैं इसे चिन्हांकित कर उनकी पूरी जानकारी लेकर कोविड 19 टेस्ट कराया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट नहीं हो जाता है, तब तक बोल नहीं सकते कि हम अच्छी स्थिति में हैं. सांसद ने अधिकारियों को आश्वासन भी दिया कि वे रायपुर AIIMS में सदस्य होने के नाते प्रबंधन से आग्रह करेंगे कि क्षेत्र से जितने लोगों का टेस्ट हो, उनकी रिपोर्ट जल्द से जल्द जारी करें.