रायपुर: भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल पूरे होने पर भाजपा का विरोध जारी है. भूपेश सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाने का दौर जारी है. इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने राहुल गांधी को टैग करते हुए एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि 'एक सवाल राहुल गांधी (RahulGandhi) जी से भी है कि भूपेश बघेल जी के ढाई साल तो हो गए, तो क्या कल टीएस सिंहदेव (TS SinghDeo) जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं ? या बस उनके साथ भी वैसा ही वादा किया गया जैसा चुनाव के समय कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर मेरे छत्तीसगढ़ियां लोगों के साथ किया था?'
सरोज पांडेय के इस ट्वीट पर भूपेश बघेल समर्थकों ने जमकर हमला बोला और अपनी फिक्र करने की सलाह तक दी. वहीं कुछ ने तो सरोज पांडेय से सवाल पूछते हुए चुटकी ली कि वो अपनी चिंता करने के बजाए टीएस सिंहदेव की चिंता क्यों कर रही हैं.
महासमुंद में BJYM ने याद दिलाया शराबबंदी का वादा, कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में निकाला पैदल मार्च
भूपेश बघेल अपनी उपलब्धि बताएं
इसके बाद सरोज पांडेय ने एक और ट्वीट कर भूपेश बघेल पर ये कहते हुए निशाना साधा कि ढाई साल में उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. सरोज ने लिखा है 'भूपेश सरकार के ढाई साल में छत्तीसगढ़ में आधारभूत संरचना विकास शून्य हुआ है. जिसका सीधा प्रभाव छत्तीसगढ़ के विकास में पड़ा है.अपने कार्यकाल में एक भी उपलब्धि भूपेश बघेल (bhupesh baghel) जी नहीं बता सकते जो छत्तीसगढ़ में बनाई हो.आपकी उपलब्धि ये है कि आपने अपने कार्यकाल में केवल मोदी जी को कोसा है'
सरोज पांडेय ने आज एक के बाद एक 7 ट्वीट किए. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर शराब, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर निशाना साधा.
भूपेश सरकार के ढाई साल पर बीजेपी का वार, कहा- छत्तीसगढ़ में माफिया सरकार
छत्तीसगढ़ में 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. ढाई साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के आर्थिक हालात को लेकर कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सरकार ने पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. यहीं नहीं राज्य सरकार की वित्तीय हालत भी बेहद खराब है. यहीं वजह है कि राज्य सरकार कर्ज तले प्रदेश की जनता को डुबाने पर आमादा हो गई है. उन्होंने प्रदेश के वित्तीय हालात को लेकर राज्य सरकार से श्वेत पत्र भी जारी करने की मांग कर दी है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश भर के लोगों से झूठा वादा किया है. हाथों में गंगाजल लेकर शराबबंदी का वादा करके लोगों से वोट बटोरा है. महिला और आम लोगों को भरोसे में लिया कि वे सत्ता में आने के साथ शराबबंदी जरूर करेंगे, लेकिन शराबबंदी तो छोड़िए कोरोना के विपरीत हालात में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब को घर-घर पहुंचाने का काम कर दिया. गांव-गांव में शराब की नदियां बह रही हैं. पूरे प्रदेश में शराब माफिया, रेत माफिया, जमीन माफिया का आतंक मचा हुआ है. आम लोग बेहद डरा हुआ महसूस कर रहे हैं.
अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस का जवाब-
पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने गाने का मुखड़ा ट्वीट कर, सीएम भूपेश बघेल को टैग कर ढाई साल पूरे होने पर चुटकी ली थी. चंद्राकर ने लिखा था कि सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, इस प्रदेश में हर शख्स परेशान सा क्यों है ? छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसका जवाब दिया है. स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि अनुरोध है कि माननीय पूर्व मंत्री जी ने सीने में जलन और आँखों में कुछ उलझन की शिकायत ट्विटर के माध्यम से साझा की है. कृपया इनके समुचित इलाज की व्यवस्था करें. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं.
ढाई-ढाई के सीएम के फॉर्मूले पर 17 जून तक प्रदेश की सियासत से लेकर सोशल मीडिया तक में हलचल बनी रही.