ETV Bharat / state

'शव को कचरा गाड़ी से ले जाना भूपेश सरकार की नाकामी' - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ के राजनादगांव से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमितों के शव को कचरा ढोने वाली गाड़ी से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाया गया. सांसद संतोष पांडेय ने इसे निदंनीय बताया और भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

MP Santosh Pandey targeted bhupesh government
सांसद संतोष पांडेय
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:28 PM IST

रायपुर: राजनांदगांव से लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कोरोना मरीजों के शव को कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाने की निंदा की है. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरीजों के शवों को कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया गया. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार शवों को एम्बुलेंस में भेजने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. सरकार अपने कर्तव्यों से भाग रही है. यह स्थिति ठीक नहीं है. इस घटना से सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुकर नहीं सकती. भूपेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह विफल है.

सांसद संतोष पांडेय

बीजेपी से सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनादगांव से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमितों के शव को कचरा ढोने वाली गाड़ी से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाया गया. मामला छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के डोंगरगांव का है. जहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी.

राजनांदगांव: शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

इस घटना से खुली सरकार के दावों की पोल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार लिए शववाहन से मुक्तिधाम तक ले जाना था, लेकिन शवों को नगरपंचायत के कचरा उठाने वाले वाहन से श्मशान ले जाया गया. इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की घोर निंदा की जा रही है. वहीं जवाब मांगने पर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं.

रायपुर: राजनांदगांव से लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कोरोना मरीजों के शव को कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाने की निंदा की है. डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरीजों के शवों को कचरा फेंकने वाले वाहन से मुक्तिधाम तक ले जाया गया. सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार शवों को एम्बुलेंस में भेजने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. सरकार अपने कर्तव्यों से भाग रही है. यह स्थिति ठीक नहीं है. इस घटना से सरकार के सारे दावों की पोल खुल गई है. सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुकर नहीं सकती. भूपेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह विफल है.

सांसद संतोष पांडेय

बीजेपी से सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राजनादगांव से एक बेहद ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमितों के शव को कचरा ढोने वाली गाड़ी से अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक ले जाया गया. मामला छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले के डोंगरगांव का है. जहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई थी.

राजनांदगांव: शव ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

इस घटना से खुली सरकार के दावों की पोल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार लिए शववाहन से मुक्तिधाम तक ले जाना था, लेकिन शवों को नगरपंचायत के कचरा उठाने वाले वाहन से श्मशान ले जाया गया. इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन की घोर निंदा की जा रही है. वहीं जवाब मांगने पर अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.