ETV Bharat / state

'अपने पैरों पर खड़े हैं' चित्रसेन, माउंट कोजीअस्को पर करेंगे फतह - Chitrasen Sahu

पर्वातरोही चित्रसेन साहू माउंट कोजीअस्को पर चढ़ने जा रहे हैं, यदि वे इस कोशिश में कामयाब होते हैं, तो वे पर्वत फतह करने वाले राज्य के प्रथम पर्वतारोही होंगे.

Chitrasen Sahu
चित्रसेन साहू
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 8:03 PM IST

रायपुर : रायपुर के रहने वाले पर्वातरोही चित्रसेन साहू जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजीअस्को चढ़ने जा रहे हैं. इसके लिए वो गुरूवार को रायपुर से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं. चित्रसेन साहू राज्य के ब्लेड रनर, 'हाफ ह्यूमन रोबो' के नाम से जाने जाते हैं. वे "अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के तहत ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजिअस्को पर फतह करने जा रहे हैं.

माउंट कोजीअस्को पर चढ़ाई करेंगे चित्रसेन

चित्रसेन ने बताया कि, 'दोनों पैर कृत्रिम होने की वजह से पर्वतारोहण में बहुत कठिनाइयां आती हैं और यह अपने आप बहुत बड़ा चैलेंज है, जिसको उन्होंने स्वीकार किया है. इनका लक्ष्य सात महाद्वीप के साथ शिखर फतह करना है'. चित्रसेन साहू पर्वतारोही होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी और ब्लेड रनर हैं.

पढ़ें : PROUD: 'हाफ ह्यूमन रोबो' चित्रसेन ने फतह किया किलिमंजारो

'दिव्यांग होना शर्म की बात नहीं'

साहू ने बताया कि, 'उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है, ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव न हो. शरीर के किसी अंग का न होना कोई शर्म की बात नहीं है और न ये हमारी सफलता के आड़े आता है. बस जरूरत है तो हम अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे बढ़ें. न तो हम किसी से कम हैं और न ही अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना. हमें दया नहीं बल्कि आप सबके साथ एक सम्मान भरी जिन्दगी जीने का हक चाहिए.

"अपने पैरों पर खड़े हैं"

पर्वतारोही चित्रसेन ने बताया कि ''अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य सशक्तिकरण और जागरूकता है'. उन्होंने कहा कि जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, उनके नाम के आगे से दिव्यांग शब्द को हटाना ही लक्ष्य है. ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो, ना कि किसी असमानता के शिकार हों.

प्लास्टिक फ्री का संदेश देंगे चित्रसेन साहू

बता दें कि माउंट कोजीअस्को ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में है, जिसकी ऊंचाई जमीन से 2228 मीटर है. चित्रसेन साहू यह पर्वत फतह करने वाले राज्य के प्रथम पर्वतारोही होंगे और चित्रसेन साहू वहां से प्लास्टिक फ्री का संदेश भी देंगे.

किलिमंजारो फतह कर बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंचा पर्वत है, चित्रसेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के प्रथम डबल एंप्यूटी होंगे.

रायपुर : रायपुर के रहने वाले पर्वातरोही चित्रसेन साहू जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजीअस्को चढ़ने जा रहे हैं. इसके लिए वो गुरूवार को रायपुर से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं. चित्रसेन साहू राज्य के ब्लेड रनर, 'हाफ ह्यूमन रोबो' के नाम से जाने जाते हैं. वे "अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के तहत ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी कोजिअस्को पर फतह करने जा रहे हैं.

माउंट कोजीअस्को पर चढ़ाई करेंगे चित्रसेन

चित्रसेन ने बताया कि, 'दोनों पैर कृत्रिम होने की वजह से पर्वतारोहण में बहुत कठिनाइयां आती हैं और यह अपने आप बहुत बड़ा चैलेंज है, जिसको उन्होंने स्वीकार किया है. इनका लक्ष्य सात महाद्वीप के साथ शिखर फतह करना है'. चित्रसेन साहू पर्वतारोही होने के साथ-साथ राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी और ब्लेड रनर हैं.

पढ़ें : PROUD: 'हाफ ह्यूमन रोबो' चित्रसेन ने फतह किया किलिमंजारो

'दिव्यांग होना शर्म की बात नहीं'

साहू ने बताया कि, 'उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है, ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव न हो. शरीर के किसी अंग का न होना कोई शर्म की बात नहीं है और न ये हमारी सफलता के आड़े आता है. बस जरूरत है तो हम अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे बढ़ें. न तो हम किसी से कम हैं और न ही अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना. हमें दया नहीं बल्कि आप सबके साथ एक सम्मान भरी जिन्दगी जीने का हक चाहिए.

"अपने पैरों पर खड़े हैं"

पर्वतारोही चित्रसेन ने बताया कि ''अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य सशक्तिकरण और जागरूकता है'. उन्होंने कहा कि जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, उनके नाम के आगे से दिव्यांग शब्द को हटाना ही लक्ष्य है. ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो, ना कि किसी असमानता के शिकार हों.

प्लास्टिक फ्री का संदेश देंगे चित्रसेन साहू

बता दें कि माउंट कोजीअस्को ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में है, जिसकी ऊंचाई जमीन से 2228 मीटर है. चित्रसेन साहू यह पर्वत फतह करने वाले राज्य के प्रथम पर्वतारोही होंगे और चित्रसेन साहू वहां से प्लास्टिक फ्री का संदेश भी देंगे.

किलिमंजारो फतह कर बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. माउंट किलिमंजारो अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंचा पर्वत है, चित्रसेन यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के प्रथम डबल एंप्यूटी होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.