रायपुर: केंद्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में 31 जनवरी से राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाया जाना है. रायपुर जिले में 3 लाख 42 हजार 544 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1 हजार 370 बूथ बनाये गए हैं.
अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक चलेगा. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया अभियान के पहले दिन पोलियो बूथ में दवा पिलाई जाएगी. दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे. कोशिश रहेगी को जिले में 100 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी जाए.
स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो के कार्य में सहयोग कर प्रदेश को पोलियो मुक्त करना हम सब का सामाजिक दायित्व है.
पढ़ें: बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाइए और इस पल को यादगार बनाइए
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
कलेक्टर एस भारतीदासन ने सभी पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को पोलियो अवश्य पिलाये. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहने. कोरोना गाइडलाइन का भी कड़ाई से पालन करें. विश्व स्वास्थ संगठन ने मार्च 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था, लेकिन पोलियो के खतरे को देखते हुए भारत सरकार अभी भी साल में एक बार पल्स पोलियो का अभियान चला रही है. ताकि भारत में पोलियो मुक्त की स्थिति बनी रहे. छत्तीसगढ़ में पोलियो का आखिरी प्रकरण 18 साल पहले बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड में पाया गया था.