ETV Bharat / state

एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की किल्लत के बीच मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंची. इस खेप में करीब 1 लाख से ज्यादा डोज प्रदेश को मिली है.

New consignment of vaccine reached Raipur
वैक्सीन की नयी खेप पहुंची रायपुर
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. इस बीच कोवीशील्ड की 9 बॉक्स में 1 लाख 3 हजार 500 और को-वैक्सीन के 5 बॉक्स में 57 हजार 500 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. अब रायपुर सहित कई जिलों में वैक्सीनेशन में तेजी आएगी.

बता दें कि रायपुर में वैक्सीन की काफी कमी है. सोमवार को रायपुर के सिर्फ जिला अस्पताल में ही वैक्सीनेशन किया गया है. बाकी सेंटर से लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है. वैक्सीन की नई खेप पहुंचने से उम्मीद है कि रायपुर के सभी सेंटरों में वैक्सीनेशन दोबारा शुरू किया जा सकेगा.

प्रदेश में अबतक 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 348 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 44 लाख 51 हजार 264 लोगों को प्रथम डोज और 2 लाख 91 हजार 520 को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 1 करोड़ 3 लाख 39 हजार 247 को पहली डोज और 26 लाख 03 हजार 101 को दूसरी डोज लगाई गई है.

प्रदेश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. जिसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दूसरे राज्यों से रायपुर आने वाले सभी यात्रियों के लिए आदेश जारी किए गए. कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. इसके अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन और रायपुर एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति है.

• दूसरे राज्य से रायपुर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य होगा. केवल आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत एवं प्रमाणित पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट मान्य की जाएगी.

• ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण के 2 डोज़ पूर्ण होने का प्रमाण हो, उन्हें भी कोविड आरटीपीसीआर की 96 घंटे के भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.

• नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य होगा.

• आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल देते समय व्यक्ति को फोटो, आईडी और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा.

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं. एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. जबकि औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत रही. वर्तमान में प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,700 है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. इस बीच कोवीशील्ड की 9 बॉक्स में 1 लाख 3 हजार 500 और को-वैक्सीन के 5 बॉक्स में 57 हजार 500 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. अब रायपुर सहित कई जिलों में वैक्सीनेशन में तेजी आएगी.

बता दें कि रायपुर में वैक्सीन की काफी कमी है. सोमवार को रायपुर के सिर्फ जिला अस्पताल में ही वैक्सीनेशन किया गया है. बाकी सेंटर से लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा है. वैक्सीन की नई खेप पहुंचने से उम्मीद है कि रायपुर के सभी सेंटरों में वैक्सीनेशन दोबारा शुरू किया जा सकेगा.

प्रदेश में अबतक 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 348 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 44 लाख 51 हजार 264 लोगों को प्रथम डोज और 2 लाख 91 हजार 520 को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 1 करोड़ 3 लाख 39 हजार 247 को पहली डोज और 26 लाख 03 हजार 101 को दूसरी डोज लगाई गई है.

प्रदेश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. जिसको देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दूसरे राज्यों से रायपुर आने वाले सभी यात्रियों के लिए आदेश जारी किए गए. कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है. इसके अलावा रायपुर रेलवे स्टेशन और रायपुर एयरपोर्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति है.

• दूसरे राज्य से रायपुर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना अनिवार्य होगा. केवल आईसीएमआर द्वारा स्वीकृत एवं प्रमाणित पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट मान्य की जाएगी.

• ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 टीकाकरण के 2 डोज़ पूर्ण होने का प्रमाण हो, उन्हें भी कोविड आरटीपीसीआर की 96 घंटे के भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा.

• नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने की स्थिति में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य होगा.

• आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल देते समय व्यक्ति को फोटो, आईडी और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा.

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 90 नए मरीज मिले हैं. एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. जबकि औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत रही. वर्तमान में प्रदेश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,700 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.