आरंग/रायपुर: अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपना ग्राम समोदा के उपसरपंच को भारी पड़ गया. शिवलाल साहू पूर्व में समोदा के सरपंच रह चुके हैं जबकि वर्तमान में उपसरपंच हैं. उपसरपंच ने गांव के कुछ लोगों के साथ तहसीलदार को एक आवेदन दिया था. जिसमें गांव के कुछ लोग गौठान बाड़ी जाने वाले रास्ते में बेजा कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. साथ ही पहले भी उन लोगों ने अतिक्रमण कर 8 दुकानों का कॉम्प्लेक्स बनाया है.
इस पर तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया और काम रूकवा दिया गया. इससे अतिक्रमणकारी काफी आक्रोशित थे उन्होंने शिवलाल को टारगेट बना लिया. सुबह 8 बजे जैसे ही शिवलाल गांव में स्थित अपने हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचे, पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने उपसरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया.
पढ़ें-शराब के नशे में दो लोगों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस पर भी लगे आरोप
आरोपी रामनारायण पाल, दीपक साहू, गिरीश साहू, भरत पाड़े और भूतपूर्व कोटवार नरोत्तम देवदास के दो लड़कों ने पहले तो उपसरपंच को रोड से खींच कर लाए और फिर लाठी-डंडे से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पिटाई करने के बाद आरोपियों ने लोगों को उनकी ओर आते देखकर भाग गए. बुरी तरह घायल शिवलाल को बाइक से लेकर आरंग के निजी अस्पताल पहुंचाया गया.
आरोपियों ने रुपये भी लूटे
उपसरपंच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. यह बात भी सामने आ रही है कि शिवलाल घर से 2 लाख रुपये नकद लेकर आए थे क्योंकि कोई व्यापारी वसूली में आने वाला था. ये रुपये भी आरोपियों ने लूट लिया. बहरहाल, आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.