रायपुर : प्रदेश में डेंगू (Dengue) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 480 से ज्यादा डेंगू के मरीज छत्तीसगढ़ में मिल चुके हैं, जिनमें से अकेले रायपुर में ही 424 डेंगू के मरीज हैं. पिछले 48 घंटों में रायपुर में 20 से ज्यादा डेंगू के नए मरीज (More than 20 new dengue patients in Raipur in 48 hours) मिल चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 5 से ज्यादा लोगों की मौत डेंगू से हो चुकी है. पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से भी राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज बढ़े रहे हैं.
राजधानी में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज
राजधानी में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. हाल के दिनों में रायपुर में लगातार हो रही बारिश से डेंगू के ज्यादातर मरीज देखने को मिले हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का अमला पहले ही जिले के निचले इलाकों में शिविर लगाकर डेंगू टेस्ट कर रहा है. साथ ही दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है. वहीं लोगों को भी कूलर, खाली टायर, गमले, नारियल के खोल में जमे पानी को फेंकने के लिए कहा जा रहा है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से आयुर्वेदिक कॉलेज और जिला अस्पताल में 40 बेड को डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. इसमें से 30 बेड जिला अस्पताल में हैं, वहीं 10 बेड को आयुर्वेदिक कॉलेज में आरक्षित किया गया है.
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, मोटिलिटी रेट न के बराबर
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि हाल ही में राजधानी और स्पेसियली शहरी इलाकों में डेंगू के मरीज बढ़े हैं. साथ ही वायरल फीवर के भी केसेस आ रहे हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि समय रहते ही मरीज हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. इलाज करा रहे हैं और जल्दी ठीक भी हो जा रहे हैं. मोटिलिटी न के बराबर है. केसेस जरूर बढ़े हैं. इसका कारण है बरसात में अक्सर कूलर, खाली टायर और गमले में पानी जमा हो जाता है, जहां डेंगू के लारवा पनपते हैं.
इसके नए वेरिएंट को लेकर बात चल रही है, लेकिन नया वेरिएंट एक टेक्निकल शब्द है. जब तक हमारे हाथ में प्रॉपर रिपोर्ट नहीं आती, तब तक यह कहा नहीं जा सकता कि यह नया वेरिएंट है या नहीं. इसकी स्टडी हो रही है. इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है, लेकिन यह देखने को मिला है कि इस बार का डेंगू लोगों में ज्यादा तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह गंभीर नहीं हो रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं और जल्दी ठीक भी हो जा रहे हैं.
पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के ज्यादा मरीज
इसकी वजह यही देखने में आई है कि लोगों में केयरलैसनेस ज्यादा है. पानी जहां जमा होता है, लोग उस जगह को साफ नहीं करते. एक ही जगह पर लंबे समय तक पानी जमा होने से डेंगू के लारवा उसमें पनपने लगते हैं. मलेरिया भी लोगों में यही देखने को मिलता है. इससे बचने का बचाव ही एक उपाय है. जैसे घर में हम जाली लगा सकते हैं. मच्छरदानी लगा के रखें, मॉस्क्विटो रेपेलेंट क्रीम लगा कर रखें और घर में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें. खास कर बरसात में बार-बार पानी भरता है. बार-बार उसे साफ करें तो काफी हद तक इससे बचाव हो सकता है.