रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण ने भयावह रूप धारण कर लिया है. प्रदेश के कई हिस्सों से कोरोना मरीजों की रोजाना सैकड़ों की तादाद में पहचान की जा रही है. इससे सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. इसी बीच राजधानी रायपुर से राहत भरी खबर निकलकर आई है. प्रदेश के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स से पिछले एक सप्ताह में 1 हजार 581 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में अब तक कुल 10 हजार 598 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इनमें से 3296 मरीज रायपुर जिले के हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में रायपुर जिले से 620, राजनांदगांव से 153, बिलासपुर से 127, दुर्ग से 95 और जांजगीर-चांपा जिले से 53 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों को सावधानीपूर्वक दस दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. वहीं स्वास्थ्य अमला भी लगातार कोरोना के मद्देनजर सावधानी बरतने की लोगों से अपील कर रहा है, ताकि कोरोना के बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके.
कोविड-19 पर ब्रेक लगाने की कवायद तेज
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए लगातार जांच और इलाज की सुविधाओं का विस्तार कर रही है. साथ ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से उठाए कदम की वजह से बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सभी जिलों में सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. रोजाना दस हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है.
10 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ
बता दें, छत्तीसगढ़ में अब तक दस हजार 598 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें रायपुर जिले के 3296, राजनांदगांव के 888, दुर्ग के 865, बिलासपुर के 788, जांजगीर-चांपा के 526, बलौदाबाजार-भाटापारा के 428, कोरबा के 421, रायगढ़ के 291, जशपुर के 266, कांकेर के 260, सरगुजा के 252, बलरामपुर-रामानुजगंज के 245 और बस्तर के 231 मरीज शामिल हैं.
कोरोना के मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ
साथ ही कोविड-19 अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद कबीरधाम जिले के 192, मुंगेली के 174, नारायणपुर के 172, महासमुंद के 171, दंतेवाड़ा के 144, बेमेतरा और कोरिया के 138, गरियाबंद के 118, कोंडागांव के 109, बालोद के 108, सूरजपुर के 101, सुकमा के 91, बीजापुर के 86, धमतरी के 62, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 31 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 की मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत और रिकवरी दर 66.14 प्रतिशत है, जबकि इनका राष्ट्रीय औसत 1.93 प्रतिशत और 72.51 प्रतिशत है.