ETV Bharat / state

कोरोना के साथ दूसरी बीमारियां हो रही हैं घातक, नहीं बच रहे ऐसे मरीज !

छत्तीसगढ़ में कोरोना के रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है. पिछले एक हफ्ते से लगातार नए केस कम होते जा रहे हैं. संक्रमण दर 31 फीसदी से 11 फीसदी पर आ गई है. हालांकि मौत के आंकड़े फिलहाल कम नहीं हो रहे हैं. रोजाना 150 से 200 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. मई के दूसरे हफ्ते में ज्यादातर ऐसे लोगों की जान गई है, जो कोरोना से पहले दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे.

more-deaths-due-to-Comorbidities -in-deaths-due-to-corona-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों में को-मॉर्बिडिटी से होने वाली मौत ज्यादा
author img

By

Published : May 17, 2021, 11:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. करीब 45 दिन बाद कोरोना के 5000 से कम नए मरीज मिले हैं. रविवार को प्रदेश में 4888 कोरोना मरीज सामने आए. राज्य में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. अब छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट (corona positivity rate in chhattisgarh) घटकर 11 फीसदी के आस-पास आ गई है, जो एक वक्त 31 फीसदी तक चली गाई थी. हालांकि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. हर रोज 150 से 200 लोग इस महामारी से जान गंवा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि जिनकी मौत हो रही है, वे कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित रहे हैं.

कोरोना के साथ दूसरी बीमारियां हो रही हैं घातक

को-मॉर्बिडिटी से होने वाली मौत ज्यादा

करीब एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन हर रोज 150 से 200 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 1338 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें कोविड से मरने वालों की संख्या 818 है. वहीं को-मॉर्बिडिटी (co morbidity) से मरने वालों की संख्या 520 है. कोविड की दूसरी लहर की शुरुआत में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा थी. वहीं दूसरी कोरोना और बीमारियों के साथ मरने वालों का आंकड़ा कम था. लेकिन अब कोरोना विथ को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों की संख्या ज्यादा है. पिछले 1 हफ्ते यानी 10 मई से 16 मई की बात की जाए तो इस दौरान टोटल 1164 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें कोरोना से मरने वालों की संख्या 530 है. वहीं को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों की संख्या 634 है.

प्रदेश में मॉडल साबित हो सकता है छोटे से गांव में बना ये कोविड केयर सेंटर, जानें क्या है खास ?

ये मरीज हो रहे सबसे ज्यादा प्रभावित

मेकाहारा अस्पताल में कोरोना ICU डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि को-मॉर्बिडिटी का मतलब यह है कि हमको कोरोना के साथ पहले से ही कुछ और बीमारियां थीं. यह कॉमन ऑब्जर्वेशन है. पूरे देश में जो डायबिटीज के पेशेंट होते हैं. उनकी इम्युनिटी पहले से ही कम होती है. ऐसे पेशेंट इलाज के लिए अगर लेट करते हैं, तो उनमें रिकवरी के चांसेस बहुत कम होते हैं. जो कैंसर के पेशेंट हैं उनकी इम्युनिटी कम होती है. जो किडनी की पेशेंट हैं और डायलिसिस पर हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. जो हार्ट के पेशेंट हैं उनको भी पहले से प्रॉब्लम होती है ऐसे पेशेंट में आउटकम अच्छा नहीं रहता. यही कारण है को-मॉर्बिडिटी से लोगों की ज्यादातर मौत होती है.

पिछले 4 हफ्तों में कोरोना और को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों का आंकड़ा

तारीख कुल मौत कोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
19 अप्रैल 165 101 64
20 अप्रैल 181 111 70
21 अप्रैल 183 112 71
22 अप्रैल 197 120 77
23 अप्रैल 219 143 76
24 अप्रैल 203 115 88
25 अप्रैल 190 116 74
कुल 1338 818 520
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
26 अप्रैल 215 126 89
27 अप्रैल 236 141 95
28 अप्रैल 219 115 104
29 अप्रैल 191 116 75
30 अप्रैल 216 121 95
1 मई 229 133 96
2 मई 154 89 65
कुल1253 741 619
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
3 मई 266 147 119
4 मई 210 118 92
5 मई 253 145 108
6 मई 212 97 115
7 मई 208 98 110
8 मई 223 107 116
9 मई 189 82 107
कुल 1561 794 767
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
10 मई 172 77 95
11 मई 199 97 102
12 मई 153 63 90
13 मई 195 92 103
14 मई 172 80 92
15 मई 129 56 73
16 मई 144 65 79
कुल 1164 530 634

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. करीब 45 दिन बाद कोरोना के 5000 से कम नए मरीज मिले हैं. रविवार को प्रदेश में 4888 कोरोना मरीज सामने आए. राज्य में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. अब छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट (corona positivity rate in chhattisgarh) घटकर 11 फीसदी के आस-पास आ गई है, जो एक वक्त 31 फीसदी तक चली गाई थी. हालांकि प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतें अभी भी चिंता का विषय बनी हुई हैं. हर रोज 150 से 200 लोग इस महामारी से जान गंवा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि जिनकी मौत हो रही है, वे कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित रहे हैं.

कोरोना के साथ दूसरी बीमारियां हो रही हैं घातक

को-मॉर्बिडिटी से होने वाली मौत ज्यादा

करीब एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन हर रोज 150 से 200 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक की बात की जाए तो प्रदेश में कुल 1338 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसमें कोविड से मरने वालों की संख्या 818 है. वहीं को-मॉर्बिडिटी (co morbidity) से मरने वालों की संख्या 520 है. कोविड की दूसरी लहर की शुरुआत में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या ज्यादा थी. वहीं दूसरी कोरोना और बीमारियों के साथ मरने वालों का आंकड़ा कम था. लेकिन अब कोरोना विथ को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों की संख्या ज्यादा है. पिछले 1 हफ्ते यानी 10 मई से 16 मई की बात की जाए तो इस दौरान टोटल 1164 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें कोरोना से मरने वालों की संख्या 530 है. वहीं को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों की संख्या 634 है.

प्रदेश में मॉडल साबित हो सकता है छोटे से गांव में बना ये कोविड केयर सेंटर, जानें क्या है खास ?

ये मरीज हो रहे सबसे ज्यादा प्रभावित

मेकाहारा अस्पताल में कोरोना ICU डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि को-मॉर्बिडिटी का मतलब यह है कि हमको कोरोना के साथ पहले से ही कुछ और बीमारियां थीं. यह कॉमन ऑब्जर्वेशन है. पूरे देश में जो डायबिटीज के पेशेंट होते हैं. उनकी इम्युनिटी पहले से ही कम होती है. ऐसे पेशेंट इलाज के लिए अगर लेट करते हैं, तो उनमें रिकवरी के चांसेस बहुत कम होते हैं. जो कैंसर के पेशेंट हैं उनकी इम्युनिटी कम होती है. जो किडनी की पेशेंट हैं और डायलिसिस पर हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. जो हार्ट के पेशेंट हैं उनको भी पहले से प्रॉब्लम होती है ऐसे पेशेंट में आउटकम अच्छा नहीं रहता. यही कारण है को-मॉर्बिडिटी से लोगों की ज्यादातर मौत होती है.

पिछले 4 हफ्तों में कोरोना और को-मॉर्बिडिटी से मरने वालों का आंकड़ा

तारीख कुल मौत कोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
19 अप्रैल 165 101 64
20 अप्रैल 181 111 70
21 अप्रैल 183 112 71
22 अप्रैल 197 120 77
23 अप्रैल 219 143 76
24 अप्रैल 203 115 88
25 अप्रैल 190 116 74
कुल 1338 818 520
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
26 अप्रैल 215 126 89
27 अप्रैल 236 141 95
28 अप्रैल 219 115 104
29 अप्रैल 191 116 75
30 अप्रैल 216 121 95
1 मई 229 133 96
2 मई 154 89 65
कुल1253 741 619
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
3 मई 266 147 119
4 मई 210 118 92
5 मई 253 145 108
6 मई 212 97 115
7 मई 208 98 110
8 मई 223 107 116
9 मई 189 82 107
कुल 1561 794 767
तारीख कुल मौतकोविड से डेथको-मॉर्बिडिटी डेथ
10 मई 172 77 95
11 मई 199 97 102
12 मई 153 63 90
13 मई 195 92 103
14 मई 172 80 92
15 मई 129 56 73
16 मई 144 65 79
कुल 1164 530 634
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.