रायपुर: रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को अधिकतम तापमान अधिकांश शहरों में 39 से 41 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. शनिवार को पश्चिम से आ रही ठंडी और नमी युक्त हवा का असर भी देखने को मिला. रायपुर सहित मुंगेली, कवर्धा, जशपुर जैसे दूसरे जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. (Chhattisgarh pre monsoon begins )
प्री-मानसून की दस्तक: इन जगहों पर हल्की बारिश के साथ ही प्री-मानसून की छत्तीसगढ़ में दस्तक हो चुकी है. आने वाले 16, 17 जून को मानसूनी बारिश के दस्तक देने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. कल हुई तेज और झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. आज सुबह से ही राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम में ठंडक बनी हुई है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: इस विषय में मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में पश्चिम से ठंडी है और नमी युक्त हवा का आगमन लगातार जारी है. जिसके कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: जानिए किस दिन छत्तीसगढ़ में मॉनसून देगा दस्तक ?
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान: प्रदेश में शनिवार को अधिकतम तापमान मुंगेली में 44 दशमलव 1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4, राजनादगांव में अधिकतम तापमान 41.5 न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री दर्ज किया गया.
पिछले 10 सालों में रायपुर में मानसून के प्रवेश की तिथि: रायपुर में साल 2012 में 8 जून को मानसून प्रवेश किया था. साल 2013 में रायपुर में 9 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2014 में रायपुर में 19 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2015 में रायपुर में 14 जून को मानसून पहुंचा था. साल 2016 में रायपुर में 17 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. साल 2017 में 21 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2018 में रायपुर में मानसून ने 26 जून को दस्तक दी थी. साल 2019 में 22 जून को मानसून रायपुर पहुंचा था. साल 2020 में रायपुर में मानसूनी बारिश में 12 जून को दस्तक देने और साल 2021 में रायपुर में 10 जून को मानसून प्रवेश कर गया था.