ETV Bharat / state

Monsoon updates: छत्तीसगढ़ में औसत से कम हुई बारिश, राजनांदगांव और मुंगेली में बारिश का टूटा रिकॉर्ड - Less than average rainfall in Chhattisgarh

Monsoon updates मानसूनी बारिश की एंट्री होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. बावजूद इसके प्रदेश के केवल दो जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश के 10 ऐसे जिले हैं, जहां औसत से भी कम बारिश हुई है.

Less than average rainfall in Chhattisgarh
औसत से कम हुई बारिश
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:09 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 23 जून को हुई है. 1 जून से 9 जुलाई तक की बात करें, तो प्रदेश के राजनांदगांव और मुंगेली जिले में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 10 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में औसत से कम हुई बारिश: 1 जून से 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 297.8 मिलीमीटर बारिश होनी थी. लेकिन 249.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस लिहाज से देखा जाए, तो पूरे प्रदेश में 16 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में दो ऐसे जिले हैं, जहां पर औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसमें मुंगेली और राजनादगांव शामिल है. मुंगेली जिले में 261.2 मिलीमीटर औसत बारिश होनी थी, लेकिन मुंगेली में 335.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मुंगेली में 28 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजनांदगांव जिले में औसत बारिश 255.5 मिलीमीटर होनी थी, लेकिन राजनांदगांव में 332.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजनांदगांव में अब तक 30 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई.

कम बारिश वाले जिलों के आंकड़े: बस्तर में अब तक 33 फीसदी कम बारिश, बेमेतरा में 53 फीसदी कम बारिश, दंतेवाड़ा में 23 फीसदी कम बारिश, दुर्ग जिले में 21 फीसदी कम बारिश, जांजगीर जिले में 40 फ़ीसदी कम बारिश, जसपुर जिले में 37 फीसदी कम बारिश, कवर्धा जिले में 38 फीसदी कम बारिश, कांकेर जिले में 36 फीसदी कम बारिश, कोंडागांव जिले में 45 फीसदी कम बारिश इसके साथ ही बस्तर के नारायणपुर जिले में 37 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.

Heavy rain in Surajpur: तेज बारिश का कहर, नदी नालों में उफान, बड़सरा पुल टूटने से जिला मुख्यालय से टूटा कई गांव का संपर्क
Rain Havoc In Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बारिश का कहर, निचली बस्तियों में घुसा पानी, लोग परेशान
Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार


प्रदेश के जिलों में हुई बारिश के आंकड़े: 1 जून से 9 जुलाई तक प्रदेश के जिलों में हुई बारिश के आंकड़े जिसमें प्रदेश के बालोद में 338.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार जिले में 238.1 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 232.7 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 228.8 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 127.2 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 271.1 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 264.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 242.7 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 311.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 332.6 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 307.6 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 254.6 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 135.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इसके साथ ही दुर्ग जिले में 231.6 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 289 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 170 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 249.3 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 129.6 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 199.7 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 159.5 मिलीमीटर, कोरबा में 282.2 मीटर, कोरिया में 225.9 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 235 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 335.5 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 183 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 286.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 275.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 23 जून को हुई है. 1 जून से 9 जुलाई तक की बात करें, तो प्रदेश के राजनांदगांव और मुंगेली जिले में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश के 10 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है.

प्रदेश में औसत से कम हुई बारिश: 1 जून से 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 297.8 मिलीमीटर बारिश होनी थी. लेकिन 249.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस लिहाज से देखा जाए, तो पूरे प्रदेश में 16 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में दो ऐसे जिले हैं, जहां पर औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. जिसमें मुंगेली और राजनादगांव शामिल है. मुंगेली जिले में 261.2 मिलीमीटर औसत बारिश होनी थी, लेकिन मुंगेली में 335.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मुंगेली में 28 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. राजनांदगांव जिले में औसत बारिश 255.5 मिलीमीटर होनी थी, लेकिन राजनांदगांव में 332.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजनांदगांव में अब तक 30 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई.

कम बारिश वाले जिलों के आंकड़े: बस्तर में अब तक 33 फीसदी कम बारिश, बेमेतरा में 53 फीसदी कम बारिश, दंतेवाड़ा में 23 फीसदी कम बारिश, दुर्ग जिले में 21 फीसदी कम बारिश, जांजगीर जिले में 40 फ़ीसदी कम बारिश, जसपुर जिले में 37 फीसदी कम बारिश, कवर्धा जिले में 38 फीसदी कम बारिश, कांकेर जिले में 36 फीसदी कम बारिश, कोंडागांव जिले में 45 फीसदी कम बारिश इसके साथ ही बस्तर के नारायणपुर जिले में 37 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है.

Heavy rain in Surajpur: तेज बारिश का कहर, नदी नालों में उफान, बड़सरा पुल टूटने से जिला मुख्यालय से टूटा कई गांव का संपर्क
Rain Havoc In Manendragarh: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बारिश का कहर, निचली बस्तियों में घुसा पानी, लोग परेशान
Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार


प्रदेश के जिलों में हुई बारिश के आंकड़े: 1 जून से 9 जुलाई तक प्रदेश के जिलों में हुई बारिश के आंकड़े जिसमें प्रदेश के बालोद में 338.1 मिलीमीटर, बलौदाबाजार जिले में 238.1 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 232.7 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 228.8 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 127.2 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 271.1 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 264.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 242.7 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 311.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 332.6 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 307.6 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 254.6 मिलीमीटर, सरगुजा जिले में 135.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इसके साथ ही दुर्ग जिले में 231.6 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 289 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 170 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 249.3 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 129.6 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 199.7 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 159.5 मिलीमीटर, कोरबा में 282.2 मीटर, कोरिया में 225.9 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 235 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 335.5 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 183 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 286.2 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 275.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.