रायपुर: छत्तीसगढ़ में 23 जून से दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. यह मानसून 24 जून से पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुका है. शनिवार की देर रात से रुक-रुककर राजधानी रायपुर में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में हुई बारिश के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश महासमुंद जिले में 139.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
कहां हुई कितनी बारिश: पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के महासमुंद जिले में 139.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. रायपुर में 129.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बिलासपुर में 117.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मुंगेली में 100.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. सुकमा में 98.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बलौदाबाजार में 92 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गरियाबंद में 82.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बलरामपुर में 82 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और कोरबा में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
छत्तीसगड़ में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट : मौसम विभाग ने 27 जून की सुबह साढ़े आठ बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट में प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रारोड, मुंगेली दुर्ग बेमेतरा और कवर्धा जिले के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है. येलो अलर्ट में प्रदेश के कोरिया, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
27 जून की सुबह 8:30 बजे से 28 जून की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. ऑरेंज अलर्ट में प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, राजनांदगांव और कवर्धा जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. येलो अलर्ट में प्रदेश के कांकेर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.