रायपुर: छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार निलंबित आईएएस समीर विश्नोई समेत चार काराबोरियों की ईडी रिमांड कोर्ट ने एक दिन के लिए बढ़ा दी है. रायपुर की विशेष अदालत ने चारों की रिमांड को एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल की ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ गई है. विशेष अदालत ने चारों की रिमांड एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इसके अलावा ईडी की ओर से सूर्यकांत तिवारी की दो दिन की और रिमांड मांगी गई थी. जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए एक दिन की रिमांड सौंपी है. इसी के साथ कल यानी शुक्रवार को चारों आरोपियों को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसमें ईडी कोर्ट में अपना जवाब पेश करेगी. Suryakant Tiwari update
कारोबारियों के वकील ने कोर्ट में क्या कहा: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे आरोपियों में निलंबित आईएएस और कारोबारियों की जमानत और रिमांड पर गुरुवार को चतुर्थ अपर न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मौके पर कारोबारियों के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि "सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ बेंगलुरू में दर्ज केस पर कर्नाटक हाईकोर्ट से स्टे है. इसी आधार पर सूर्यकांत और दूसरे व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया. जब मुख्य अपराध की जांच पर ही स्टे है तो ED के आरोपों पर कार्रवाई कैसे हो सकती है. इसलिए जब तक उस केस का फैसला नहीं आ जाता गिरफ्तार कारोबारियों को या तो अंतरिम जमानत दे दें या फिर हाउस अरेस्ट में रखें. कोर्ट ने यह तर्क नहीं माना. लेकिन ED को इस संबंध में अपना जवाब पेश करने को कहा. ED ने इसके लिए समय मांगा है.
ये भी पढ़ें: money laundering case in raipur : गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई ने मांगी जमानत
सूर्यकांत के वकील ने ईडी के आवेदन का किया विरोध: वहीं सूर्यकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी ने ईडी की ओर से रिमांड मांगे जाने का विरोध किया. उन्होंने स्टे का हवाला देते हुए कहा कि "यहां चल रहे मामले की जांच भी स्थगित रखनी चाहिए". उन्होंने ईडी के उस आवेदन का भी विरोध किया जिसमें ईडी की ओर सूर्यकांत की दो दिन की और कस्टोडियल रिमांड मांगी गई. हालांकि बहस सुनने के बाद जज ने दो दिन की रिमांड का आवेदन खारिज करते हुए एक दिन की रिमांड ईडी को सौंपा है. जबकि तीन अन्य की ज्यूडिशियल रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई है.
सूर्यकांत तिवारी ने षडयंत्र का लगाया आरोप: वहीं ईडी जब सूर्यकांत तिवारी को कोर्ट में पेश करने लेकर पहुंची तो सूर्यकांत ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. कारोबारी ने कहा कि "उनकी जान को खतरा है. उन्हें षडयंत्र पूर्वक फंसाया जा रहा है". हालांकि इस दौरान सूर्यकांत ने किसी का नाम नहीं लिया है. लेकिन ईडी पूछताछ के बाद से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों की मानें तो राजनीति गलियारों के साथ ही अफसरों में भी गहमागहमी का माहौल है.