ETV Bharat / state

यूट्यूब ग्लोबल चार्ट में छत्तीसगढ़ी गाने को जगह मिलना गर्व की बात: तुषान्त कुमार - Tushant Kumar Exclusive interview

घरवालों का सपना पूरा करने के लिए टीचर बने, लेकिन मन तो संगीत में ही रमा रहा. अब बारी थी खुद के ख्वाब पूरे करने की. छत्तीसगढ़ी में कुछ ऐसा गढ़ा और गा दिया कि दुनिया हैरान रह गई. यूट्यूब ग्लोबल चार्ट में पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी गाने मोहनी खवा के जोड़ी (Mohini Khawa Ke Jodi) ने जगह बनाई, वो भी आरआरआर मूवी के 'नाटू नाटू' जैसे सुपरहिट गाने के साथ. Tushant Kumar Exclusive interview

Interview with Music Composer and Singer Tushant Kumar
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर तुषान्त कुमार से बातचीत
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:52 PM IST

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर तुषान्त कुमार से बातचीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ईटीवी भारत लगातार आपको ऐसी प्रतिभाओं से रूबरू कराता है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं भिलाई के रहने वाले तुषान्त कुमार से, जो एक शिक्षक के साथ साथ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी हैं. उनके बनाए गाने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वायरल हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने तुषान्त कुमार से खास बातचीत की.

सवाल-आपके गाने बहुत वायरल हो रहे हैं. क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- शिक्षा और संगीत दोनों ही सरस्वती माता का स्वरूप है. मैं सरस्वती माता की सेवा कर रहा हूं. लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसके लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.


सवाल- कितने साल पहले आपने इसकी शुरुआत की?
जवाब- 2017 में मुझे लगा कि गाने करना चाहिए. मैंने 2017 में शुरुआत की. वीनस एंटरटेनमेंट में मैंने टिप टिप बरसा पानी गाने को रीक्रिएट किया. उसके बाद छत्तीसगढ़ी एल्बम की शुरुआत हो गई. नए कलेवर के साथ 2018 में इसकी शुरुआत की.

satta king saurabh chandrakar royal wedding :सट्टा किंग की मलेशिया में रॉयल वेडिंग, सौ करोड़ की शादी, दुर्ग से 300 मेहमानों को न्यौता

सवाल- आप का गाना 'मोहनी खवा के जोड़ी' दुनिया भर में सुना जा रहा है?
जवाब- ये हमारा सपना पूरा होने के बराबर है. मोनिका वर्मा ने उस गाने को लिखा और कंपोज भी किया है. ये गाना छत्तीसगढ़ में तो वायरल हुआ ही, बॉलीवुड के कई स्टार ने रील बनाए और गाने को सपोर्ट किया. तंजानिया के किलिपाल ने भी डांस वीडियो बनाया. 6 महीने पहले यूट्यूब का ग्लोबल चार्ट जारी हुआ था, जिसमें नाटू नाटू ओरिजनल सांग 29वें पोजिशन पर था और 28वें पोजिशन पर हमारा गाना था. एक छत्तीसगढ़ी गाना ग्लोबल रैंकिंग में आया था. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.


सवाल- छत्तीसगढ़ी गानों में नयापन दिख रहा है और यह पसंद भी किया जा रहा है. आगे आप क्या बेहतर करने जा रहे हैं?
जवाब- जितने युवा और नए लोग हैं, छत्तीसगढ़ के प्रति उनका प्यार बढ़ता जा रहा है. प्यार जब बढ़ता है तो उसे जताने का एक तरीका है कि संस्कृति से जुड़ जाओ. छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ने के बाद बहुत अच्छा काम हो रहा है. पुराने जो लोग काम कर रहे हैं, वे आदरणीय हैं लेकिन नए लोग भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमें भी इंस्पिरेशन मिलती है. एक दूसरे से हेल्दी कंपीटीशन लेकर सभी अच्छा काम कर रहे हैं.


सवाल- इस फील्ड में नए लोग आ रहे हैं, उन्हें क्या मैसेज देंना चाहेगे?
जवाब- घरवालों का सपना होता है कि उनका बच्चा एक फील्ड चुनकर काम करें. घरवालों की रिस्पेक्ट हमेशा करनी चाहिए और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. हां अपने पैशन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. मेरे घर वालों की उम्मीद थी कि मैं इंजीनियर या प्रोफेसर बनूं. मैं दुर्ग के कॉलेज में प्रोफेसर बन गया. इसके साथ मेरा जज्बा कभी संगीत के लिए कम नहीं हुआ. मैंने घर वालों का सपना भी पूरा किया और अपना भी सपना पूरा कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ में युवा बहुत टैलेंटेड हैं, उन्हें मौके की जरूरत है. अभी मौका अच्छा है. उन्हें बस लगन के साथ काम करना चाहिए.

म्यूजिक कंपोजर और सिंगर तुषान्त कुमार से बातचीत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ईटीवी भारत लगातार आपको ऐसी प्रतिभाओं से रूबरू कराता है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. इसी कड़ी में आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं भिलाई के रहने वाले तुषान्त कुमार से, जो एक शिक्षक के साथ साथ म्यूजिक कंपोजर और सिंगर भी हैं. उनके बनाए गाने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वायरल हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने तुषान्त कुमार से खास बातचीत की.

सवाल-आपके गाने बहुत वायरल हो रहे हैं. क्या कहना चाहेंगे?
जवाब- शिक्षा और संगीत दोनों ही सरस्वती माता का स्वरूप है. मैं सरस्वती माता की सेवा कर रहा हूं. लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसके लिए मैं लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.


सवाल- कितने साल पहले आपने इसकी शुरुआत की?
जवाब- 2017 में मुझे लगा कि गाने करना चाहिए. मैंने 2017 में शुरुआत की. वीनस एंटरटेनमेंट में मैंने टिप टिप बरसा पानी गाने को रीक्रिएट किया. उसके बाद छत्तीसगढ़ी एल्बम की शुरुआत हो गई. नए कलेवर के साथ 2018 में इसकी शुरुआत की.

satta king saurabh chandrakar royal wedding :सट्टा किंग की मलेशिया में रॉयल वेडिंग, सौ करोड़ की शादी, दुर्ग से 300 मेहमानों को न्यौता

सवाल- आप का गाना 'मोहनी खवा के जोड़ी' दुनिया भर में सुना जा रहा है?
जवाब- ये हमारा सपना पूरा होने के बराबर है. मोनिका वर्मा ने उस गाने को लिखा और कंपोज भी किया है. ये गाना छत्तीसगढ़ में तो वायरल हुआ ही, बॉलीवुड के कई स्टार ने रील बनाए और गाने को सपोर्ट किया. तंजानिया के किलिपाल ने भी डांस वीडियो बनाया. 6 महीने पहले यूट्यूब का ग्लोबल चार्ट जारी हुआ था, जिसमें नाटू नाटू ओरिजनल सांग 29वें पोजिशन पर था और 28वें पोजिशन पर हमारा गाना था. एक छत्तीसगढ़ी गाना ग्लोबल रैंकिंग में आया था. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है.


सवाल- छत्तीसगढ़ी गानों में नयापन दिख रहा है और यह पसंद भी किया जा रहा है. आगे आप क्या बेहतर करने जा रहे हैं?
जवाब- जितने युवा और नए लोग हैं, छत्तीसगढ़ के प्रति उनका प्यार बढ़ता जा रहा है. प्यार जब बढ़ता है तो उसे जताने का एक तरीका है कि संस्कृति से जुड़ जाओ. छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़ने के बाद बहुत अच्छा काम हो रहा है. पुराने जो लोग काम कर रहे हैं, वे आदरणीय हैं लेकिन नए लोग भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हमें भी इंस्पिरेशन मिलती है. एक दूसरे से हेल्दी कंपीटीशन लेकर सभी अच्छा काम कर रहे हैं.


सवाल- इस फील्ड में नए लोग आ रहे हैं, उन्हें क्या मैसेज देंना चाहेगे?
जवाब- घरवालों का सपना होता है कि उनका बच्चा एक फील्ड चुनकर काम करें. घरवालों की रिस्पेक्ट हमेशा करनी चाहिए और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. हां अपने पैशन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. मेरे घर वालों की उम्मीद थी कि मैं इंजीनियर या प्रोफेसर बनूं. मैं दुर्ग के कॉलेज में प्रोफेसर बन गया. इसके साथ मेरा जज्बा कभी संगीत के लिए कम नहीं हुआ. मैंने घर वालों का सपना भी पूरा किया और अपना भी सपना पूरा कर रहा हूं. छत्तीसगढ़ में युवा बहुत टैलेंटेड हैं, उन्हें मौके की जरूरत है. अभी मौका अच्छा है. उन्हें बस लगन के साथ काम करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.