रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मोर्चा की बैठक राजधानी में हुई. बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम सहित प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. मीटिंग में मुख्य रुप से पार्टी ने मोदी की गारंटी को तय समय पर पूरा करने को लेकर चर्चा की. 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों और छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर विजय हासिल करने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि राहुल कोई भी यात्रा कहीं से भी निकाल लें. कांग्रेस किसी भी कीमत पर लोकसभा चुनाव में नहीं जीतने जा रही है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी: बीजेपी संयुक्त मोर्चा की बैठक में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कमल खिलाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद किरण सिंह देव ने मीडिया से कहा कि सभी पदाधिकारियों के साथ सामान्य चर्चा थी. चुनाव जीतने के बाद उनको बुलाया गया था सबसे परियच हुआ. बैठक में मोदी जी ने जो गारंटी देश की जनता और छत्तीसगढ़ के लोगों को दी है, उन गारंटियों को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. जनता ने हमको सत्ता की कुर्सी सौंपी है हम हर कीमत पर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
नई टीम पर बोले किरण सिंह देव: बीजेपी की नई चुनावी टीम पर जब सवाल पूछा गया तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी वक्त है. समय के साथ कई चीजों को सामने आने दीजिए. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रहा है. देश और दिवाली मनाने की तैयारी में है. राहुल इस बीच कोई भी यात्रा निकाल लें, इंडी गठबंधन वालों को तो विपक्ष में ही 24 में बैठना है. बैठक में पदाधिकारियों को मुख्य रुप से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का मंत्र दिया गया है. बैठक के बाद बीजेपी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी भी जोश में नजर आए.