रायपुर: राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मॉक ड्रिल ट्रेनिंग का आयोजन किया. इस मॉक ड्रिल के आयोजन में 4 एजेंसियों ने पार्टिसिपेट किया. इस आयोजन में NDRF, SDRF , CSS और फायर विंग ऑफ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एजेंसी ने भाग लिया.
पढ़ें: रायपुर:त्योहारों में बढ़ी यात्रियों की संख्या,मुंबई और प्रयागराज के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से समय-समय पर मार्क ड्रिल ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से सभी एजेंसियों को ट्रेनिंग दी जाती है. खतरों से बचने के लिए तैयारी पूरी रहे इसका अभ्यास कराया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें 4 एजेंसी ने पार्टिसिपेट किया. जिसमें कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लीयर थ्रेड्स की ट्रेनिंग दी गई. इस तरह के अभ्यास इंसीडेंस कार्गो एरिया के अंदर किए जाते हैं. ये ट्रेनिंग कार्गो सेक्शन ऑफ एयरपोर्ट में किया गया.