हैदराबाद: अगर किसी शख्स के पेट में मोबाइल चला जाए तो क्या होगा. ऐसा ही हुआ है मिस्र में जहां एक शख्स के पेट से मोबाइल निकाला गया. उस शख्स की बाल बाल जान बच गई है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन की जद में आने से दो मजदूरों की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के प्रयास में हुआ हादसा
यह पूरा मामला मिस्र के एक अस्पताल का है. अखबार 'गल्फ न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने 6 महीने पहले एक मोबाइल को निगल लिया था. जिसकी जानकारी उसे भी नहीं थी. लेकिन जब उस व्यक्ति को लगातार पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसे इसका अहसास हुआ. ज्यादा हालत बिगड़ने पर वह डॉक्टर के पास गया. जिसके बाद एक्सरे और सोनोग्राफी रिपोर्ट में उसके पेट में मोबाइल दिखा. इस रिपोर्ट के बाद सबसे होश उड़ गए.
डॉक्टरों ने पाया कि उसके पेट में मोबाइल है. इसके बाद यह तय हुआ कि ऑपरेशन के जरिए इस मोबाइल को निकाला जाएगा. डॉक्टरों की एक टीम ने उसका जब ऑपरेशन किया तो गुलाबी रंग की एक मोबाइल निकाली गई. डॉक्टरों ने बताया कि यह काफी समय से शख्स के पेट में भी थी. ऑपरेशन के बाद शख्स की हालत अभी स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है. असवान यूनिवर्सिटी अस्पताल में यह ऑपरेशन हुआ.