ETV Bharat / state

अजीत जोगी का मोबाइल नंबर बना हेल्पलाइन नंबर, समस्याओं को जल्द सुलझाने का लिया फैसला - ajit jogi mobile number

रायपुर में JCC (J) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए पदधिकारियों के साथ बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने बताया कि दिवगंत अजीत जोगी के मोबाइल नंबर (9425203333) को हेल्पलाइन नंबर तब्दील किया जाएगा. जिससे जरिए छत्तीसगढ़ के लोगों समस्याओं को जल्द सुधारने का फैसला लिया गया है.

amit jogi, jccj president
अमित जोगी, प्रदेश अध्यक्ष, जेसीसीजे
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:43 PM IST

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से सोमवार को कोर कमेटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों ने साथ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही कोर कमेटी ने मरवाही उपचुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतने का संकल्प पारित किया. इसके साथ ही मरवाही उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है.

  • अऊ तीसर,अगस्त म 1100 शिक्षित बेरोज़गार मनखेमन सत्याग्रही मोर बनके मोर संग @ChhattisgarhCMO के वादाखिलाफ़ी के खिलाफ़ #भूख_हड़ताल #आमरण_अनशन म बैठही।कहाँ अउ कब हमन आपस म तय करबों ताकि कोनो हमला आंदोलन करे ले पहिली से रोक नई पाही। pic.twitter.com/iZPom1egYi

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपचुनाव की तैयारी तेज
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव, भिलाई, रिसाली और जामुल में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसने और पार्टी के चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान में दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का घोषणा की है. महिला जनता कांग्रेस ने प्रदेश में मार्च महीने से शराबबंदी के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की सराहना करते हुए इसमें और भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही अगस्त महीने में बरोजगारों का रोजगार दिलाने के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है.

दिवगंत अजित जोगी के नंबर को बना गया हेल्प लाईन नंबर

पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पार्टी के संस्थापक और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री दिवगंत अजीत जोगी के मोबाइल नंबर को 9425203333 को हेल्पलाइन नंबर बनाया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ियों के समस्याओं का जल्द सुधारने का फैसला लिया गया है.


बैठक में लिया गया निर्णय

अमित जोगी ने बैठक में मरवाही उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की आशंका जताई है. जेसीसी (जे) का प्रतिनिधिमंडल मुख्यनिवार्चन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा. इस बैठक में जेसीसी (जे) ने बीरगांव, भिलाई, रिसाली, जामुल, नगरीय निकाय चुनाव में दमदारी के साथ चुवान लड़ने का फैसला लिया है.

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से सोमवार को कोर कमेटी की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों ने साथ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही कोर कमेटी ने मरवाही उपचुनाव को ऐतिहासिक मतों से जीतने का संकल्प पारित किया. इसके साथ ही मरवाही उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए प्रदेश पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया है.

  • अऊ तीसर,अगस्त म 1100 शिक्षित बेरोज़गार मनखेमन सत्याग्रही मोर बनके मोर संग @ChhattisgarhCMO के वादाखिलाफ़ी के खिलाफ़ #भूख_हड़ताल #आमरण_अनशन म बैठही।कहाँ अउ कब हमन आपस म तय करबों ताकि कोनो हमला आंदोलन करे ले पहिली से रोक नई पाही। pic.twitter.com/iZPom1egYi

    — Amit Ajit Jogi (@amitjogi) July 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उपचुनाव की तैयारी तेज
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव, भिलाई, रिसाली और जामुल में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए अभी से कमर कसने और पार्टी के चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान में दमदारी के साथ चुनाव लड़ने का घोषणा की है. महिला जनता कांग्रेस ने प्रदेश में मार्च महीने से शराबबंदी के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की सराहना करते हुए इसमें और भी तेजी लाने का निर्देश दिया है. साथ ही अगस्त महीने में बरोजगारों का रोजगार दिलाने के लिए सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है.

दिवगंत अजित जोगी के नंबर को बना गया हेल्प लाईन नंबर

पार्टी की कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें पार्टी के संस्थापक और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री दिवगंत अजीत जोगी के मोबाइल नंबर को 9425203333 को हेल्पलाइन नंबर बनाया जाएगा. जिसमें छत्तीसगढ़ियों के समस्याओं का जल्द सुधारने का फैसला लिया गया है.


बैठक में लिया गया निर्णय

अमित जोगी ने बैठक में मरवाही उपचुनाव में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की आशंका जताई है. जेसीसी (जे) का प्रतिनिधिमंडल मुख्यनिवार्चन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा. इस बैठक में जेसीसी (जे) ने बीरगांव, भिलाई, रिसाली, जामुल, नगरीय निकाय चुनाव में दमदारी के साथ चुवान लड़ने का फैसला लिया है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.