पश्चिम रायपुर से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय आज एक्सप्रेस-वे पहुंचे. इस दौरान दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता भी विकास उपाध्याय के साथ मौजूद थे. एक्सप्रेस-वे पर विकास उपाध्याय ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.रायपुर: बीजेपी शासन काल में बने एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है. इसे लेकर कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ सड़क पर उतर आये हैं.
इधर, बीजेपी एक्सप्रेस-वे को अपनी उपलब्धि बता इसे जनता के सामने रखती है. वहीं कांग्रेस इसकी क्वालिटी खराब होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है.
पश्चिम रायपुर से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय शनिवार को एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे. उनके साथ दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे जो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे.
पढे़ं : ऐसी थी अरुण जेटली की जीवन यात्रा... एक नजर
विधायक उपाध्याय ने कहा कि घटिया निर्माण के चलते एक्सप्रेस-वे कुछ ही समय में धंस गया और यहीं कारण है कि आज वे लोग पूर्व की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
कुछ ही दिनों में धंस गई एक्सप्रेस-वे
कुछ दिन पहले एक्सप्रेस-वे का एक छोटा हिस्सा धंस गया था, जिसके चलते एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दौरान कार में बैठे दंपत्ति बाल-बाल बचे थे.