रायपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने नान घोटाला मामले में भूपेश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, नान घोटाला में SIT और अभियुक्तों के कहने पर सरकार जांच आगे बढ़ा रही है. सरकार से मैं मांग करता हूं कि, 'अगर थोड़ी भी नैतिकता है तो बस्तर और गीदम के अनाज घोटाले को भी एसआईटी जांच में शामिल करें.'
- अजय चंद्राकर ने कहा कि, 'बस्तर में गरीबों के खाने पर डकैती हो रही है.'
- उन्होंने दंतेवाड़ा उपचुनाव के संदर्भ में दिए बयान में कहा कि, 'दंतेवाड़ा उपचुनाव भाजपा जीत रही है.'
- विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि, 'कांग्रेस सिर्फ खरीद फरोख्त में लगी है. विकास का कोई एजेंडा नहीं है. एकतरफा प्रशासनिक दुरुपयोग दंतेवाड़ा उपचुनाव में चल रहा है. हमारी शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.'
- उन्होंने कहा कि, 'चुनाव सामग्री की ढुलाई पुलिस के वाहनों में हो रही है और बस्तर के अदरुनी क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जाने दिया जा रहा है और वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं को नहीं जाने दिया जा रहा है.'