ETV Bharat / state

रायपुर: 23 अगस्त को 'हमर ग्रामसभा' का प्रसारण, टीएस सिंहदेव रेडियो पर देंगे योजनाओं की जानकारी - हमर ग्रामसभा

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना (GDP) की जानकारी देंगे. कार्यक्रम 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित किया जाएगा.

minister-ts-singhdev-will-give-information-about-schemes-through-radio-in-raipur
सिंहदेव रेडियो पर योजनाओं की देंगे जानकारी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना (GDP) की जानकारी देंगे. कार्यक्रम 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित किया जाएगा.

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से की फोन पर चर्चा, डाक सेवा मुहैया कराने की मांग

इस विशेष कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' में इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को प्रसारित करेंगे.

सिंहदेव की डॉक्टर्स संघ को चेतावनी, 'जिन्हें काम नहीं करना वे न आए अस्पताल'

आकाशवाणी रायपुर से 'हमर ग्रामसभा' का प्रसारण
बता दें, टीएस सिंहदेव जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करेंगे. ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा द्वारा साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम तैयार किया गया है. विशेष कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' का आकाशवाणी रायपुर से हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाएगा.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव रेडियो पर ग्राम पंचायत विकास योजना (GDP) की जानकारी देंगे. कार्यक्रम 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित किया जाएगा.

टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर से की फोन पर चर्चा, डाक सेवा मुहैया कराने की मांग

इस विशेष कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' में इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. इस कार्यक्रम को मीडियम वेब 981 किलोहर्ट्ज पर सुना जा सकता है. प्रदेश में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ इस कार्यक्रम को प्रसारित करेंगे.

सिंहदेव की डॉक्टर्स संघ को चेतावनी, 'जिन्हें काम नहीं करना वे न आए अस्पताल'

आकाशवाणी रायपुर से 'हमर ग्रामसभा' का प्रसारण
बता दें, टीएस सिंहदेव जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे और इनका लाभ उठाने लोगों को प्रेरित करेंगे. ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत और ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा द्वारा साप्ताहिक रेडियो कार्यक्रम तैयार किया गया है. विशेष कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' का आकाशवाणी रायपुर से हर रविवार शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक प्रसारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.