रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दो चरणों में बैठक की. पहली बैठक में नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण संबंधित प्रक्रिया,अधोसंरचना और संसाधनों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अब तक हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई. निर्धारित लक्ष्य और अब तक हुए टीकाकरण के आंकड़ों पर भी चर्चा की गई.
RSS नेता के घर में तोड़ फोड़, सरोज पांडे की भाभी पर लगा आरोप
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश में चल रहे टीकाकरण अभियान अंतर्गत अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ की स्थिति का अवलोकन किया. स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर तक वैक्सीन पहुंचाने में छत्तीसगढ़ टॉप 10 राज्यों में शामिल है. इसके साथ ही पहला टीका लेने के बाद 28 दिन बाद दूसरा टीका लेने पहुंच रहे लोगों की भी समीक्षा की गई. मंत्री ने अधिकारियों को आगामी समय के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए. वैक्सीनेशन के दिन बढ़ाने पर भी विचार किया गया.