ETV Bharat / state

मंत्री टीएस सिंहदेव ने शायराना अंदाज में केंद्र सरकार की उधार नीति पर कसा तंज - etv bharat

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर ट्वीट कर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने देश की चरमराती अर्थव्यवस्था के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

TS SINGDEO TWEET
मंत्री टीएस सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 12:32 PM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पंचायत और जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. सिंहदेव ने ट्वीट में दुष्यंत कुमार की पंक्तियां लिखी.

सिंहदेव ने लिखा कि 'अब किसी को भी नजर आती नहीं कोई दरार, घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार...हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन वो कहीं से जिंदगी भी मांग लाएंगे उधार'. सिंहदेव ने ट्विटर पर लिखा कि दुष्यंतकुमार जी की यह पंक्तियां वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचार और GST पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं.

  • अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार
    घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार

    हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन
    वो कहीं से ज़िन्दगी भी माँग लायेंगे उधार#दुष्यंत_कुमार जी की यह पंक्तियाँ वास्तव में @BJP4India की प्रचार और जीएसटी पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं।

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा कराने की तैयारी, सिंहदेव ने शासन के पास भेजा प्रस्ताव

'देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल'
शायराना अंदाज में कसे गये इस तंज पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से कहा की देश की अर्थव्यवस्था चरमराती हुई दिख रही है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. वहीं छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सफलताओं को गिनवाते हुए कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ ने 6 परसेंट ग्रोथ रजिस्टर किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से मिल रहा फायदा

सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित नीतियों के कारण ही प्रदेश के मजदूरों, किसानों को फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए तेंदूपत्ता, श्रमिकों के लिये मनरेगा की नीतियां लाई है इससे लोगों को फायदा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही वे बहतर जिंदगी जी रहे है. छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों की वजह से कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की हालत ज्यादा खराब नहीं हुई है.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य, पंचायत और जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. सिंहदेव ने ट्वीट में दुष्यंत कुमार की पंक्तियां लिखी.

सिंहदेव ने लिखा कि 'अब किसी को भी नजर आती नहीं कोई दरार, घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार...हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन वो कहीं से जिंदगी भी मांग लाएंगे उधार'. सिंहदेव ने ट्विटर पर लिखा कि दुष्यंतकुमार जी की यह पंक्तियां वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचार और GST पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं.

  • अब किसी को भी नज़र आती नहीं कोई दरार
    घर की हर दीवार पर चिपके हैं इतने इश्तहार

    हालते-इन्सान पर बरहम न हों अहले-वतन
    वो कहीं से ज़िन्दगी भी माँग लायेंगे उधार#दुष्यंत_कुमार जी की यह पंक्तियाँ वास्तव में @BJP4India की प्रचार और जीएसटी पर उधार नीति के विषय में सटीक बैठती हैं।

    — TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा कराने की तैयारी, सिंहदेव ने शासन के पास भेजा प्रस्ताव

'देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल'
शायराना अंदाज में कसे गये इस तंज पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने ETV भारत से कहा की देश की अर्थव्यवस्था चरमराती हुई दिख रही है, लेकिन केंद्र में बैठी सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. वहीं छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सफलताओं को गिनवाते हुए कहा कि इस साल छत्तीसगढ़ ने 6 परसेंट ग्रोथ रजिस्टर किया है.

छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से मिल रहा फायदा

सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित नीतियों के कारण ही प्रदेश के मजदूरों, किसानों को फायदा मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए तेंदूपत्ता, श्रमिकों के लिये मनरेगा की नीतियां लाई है इससे लोगों को फायदा मिल रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है. इसके साथ ही वे बहतर जिंदगी जी रहे है. छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों की वजह से कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की हालत ज्यादा खराब नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.