रायपुर: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों की आत्महत्या पर रायपुर में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस मीटिंग में उन्होंने पुलिस की तरफ से शुरू किए गए स्पंदन अभियान के तहत खेल कूद का आयोजन कराने का निर्देश दिया. गृहमंत्री ने गृह सचिव को को जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ काउंसलिंग कराने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें: ITBP के जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभिन्न कैम्पों का भ्रमण करने और अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याओं को समझकर उसे त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए हैं. इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) अशोक जुनेजा मौजूद थे. गृह मंत्री ने उनके साथ विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने स्पंदन कार्यक्रम को और आगे बढ़ाने की बात कही है.
पढ़ें: 24 घंटे में दो जवानों ने की आत्महत्या, गृहमंत्री ने कहा- डिप्रेशन नहीं पारिवारिक कारण हो सकती है वजह
प्रदेश में बीते 48 घंटे में पुलिस के 3 जवानों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण पुलिस के अधिकारी और जवान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस के जवान और अधिकारियों को तनाव मुक्त रखा जाए जिससे उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना ना पड़े. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग के बड़े अधिकारियों से यह भी कहा है कि पुलिस कैंप और थानों में जाकर रात गुजारे और यह पता करने की कोशिश करें की ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है.