ETV Bharat / state

कौशल्या मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य समय सीमा में हो पूर्ण: ताम्रध्वज साहू - पर्यटन विभाग के सचिव अलबलगन पी

छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू चंदखुरी दौरे पर रहे. जहां साहू ने कौशल्या मंदिर के विकास और सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन को मंदिर समिति की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

minister-tamradhwaj-sahu-oversaw-development-works-of-kaushalya-temple-in-chandkuri
छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू चंदखुरी दौरे पर रहे
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:13 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 10:11 AM IST

रायपुर: पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंदखुरी दौरे पर रहे. जहां मंत्री ताम्रध्वज साहू ने माता कौशल्या मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. पर्यटन विभाग के सचिव अलबलगन पी ने मंत्री साहू को राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के बारे में जानकारी दी. चंदखुरी में हो रहे कार्यों की डिजाइन-नक्शा के साथ विस्तार से जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि कौशल्या माता का यह मंदिर भारत वर्ष का एक मात्र मंदिर है. इसके सौंदर्यीकरण को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें.

Minister Tamradhwaj Sahu oversaw development works of Kaushalya temple in Chandkuri
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कौशल्या का निरीक्षण कियामंदिर

परियोजना के तहत चंदखुरी में मंदिर के सौंदर्यीकरण और परिसर विकास का कार्य दो चरणों में कार्य पूरा किया जाना है. पहले चरण में 6 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 9 करोड़ 8 लाख रुपए खर्च होंगे. योजना के मुताबिक चंदखुरी को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित किया जाना है, इसलिए वहां स्थित प्राचीन कौशल्या माता मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है.

पढ़ें: रामायण साड़ी: आंचल पर उतरा श्री राम दरबार, चंद्रपुर के बुनकरों की मेहनत को मिल रहा लोगों का प्यार

परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी

तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए के मध्य में स्थित मंदिर-टापू को और भी आकर्षक किया जा रहा है. पौराणिक कथाओं से चंदखुरी के संबंध के अनुरूप पूरे परिसर के वास्तु को डिजाइन किया गया है. तालाब मंदिर तक पहुंचने के लिए तालाब में नये डिजाइन का पुल तैयार किया जा रहा है. तालाब में घाटों और चारों ओर परिक्रमा-पथ का निर्माण किया जा रहा है. दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की जा रही है. परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी.

पढ़ें: जिस पथ पर प्रभु श्रीराम चले, उस पथ पर चलेगी बाइक, 16 दिसंबर को बाइक रैली का आयोजन

कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन को दिए कई निर्देश
पर्यटन मंत्री साहू ने राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. यह रैली 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर को चंदखुरी में समापन होगी. उन्होंने रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव को मंदिर समिति की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

रामाराम का प्रदर्शनी के रूप में फोटो फ्लैक्स लगाने के निर्देश
मंत्री साहू ने राम वन गमन पथ के प्रथम चरण में चयनित सभी नौ स्थलों-सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़ शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजीम, सिहावा-सप्तऋषि आश्रम, जगदलपुर और रामाराम का प्रदर्शनी के रूप में फोटो फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए. स्मृति स्वरूप नौ रूद्राक्ष के पौधे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. समापन समारोह का आयोजन मंदिर परिसर में मेला ग्राउंड में होगा. वहां साफ-सफाई, पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए.

रैली में 1 हजार 575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी
बता दें कि राम वन गमन पथ पर्यटन रथ-यात्रा और विराट बाइक रैली के आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इस रैली का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में 1 हजार 575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. रैली 19 जिलों से गुजरेगी. रैली 14 दिसंबर को राज्य के दो सिरों से उत्तर स्थित कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका और दक्षिण स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरु होगी. रैली के दोनों हिस्सों का मिलन 17 दिसंबर को माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में होगा.

रायपुर: पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंदखुरी दौरे पर रहे. जहां मंत्री ताम्रध्वज साहू ने माता कौशल्या मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया. पर्यटन विभाग के सचिव अलबलगन पी ने मंत्री साहू को राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के बारे में जानकारी दी. चंदखुरी में हो रहे कार्यों की डिजाइन-नक्शा के साथ विस्तार से जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि कौशल्या माता का यह मंदिर भारत वर्ष का एक मात्र मंदिर है. इसके सौंदर्यीकरण को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें.

Minister Tamradhwaj Sahu oversaw development works of Kaushalya temple in Chandkuri
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कौशल्या का निरीक्षण कियामंदिर

परियोजना के तहत चंदखुरी में मंदिर के सौंदर्यीकरण और परिसर विकास का कार्य दो चरणों में कार्य पूरा किया जाना है. पहले चरण में 6 करोड़ 70 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि दूसरे चरण में 9 करोड़ 8 लाख रुपए खर्च होंगे. योजना के मुताबिक चंदखुरी को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित किया जाना है, इसलिए वहां स्थित प्राचीन कौशल्या माता मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है.

पढ़ें: रामायण साड़ी: आंचल पर उतरा श्री राम दरबार, चंद्रपुर के बुनकरों की मेहनत को मिल रहा लोगों का प्यार

परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी

तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए के मध्य में स्थित मंदिर-टापू को और भी आकर्षक किया जा रहा है. पौराणिक कथाओं से चंदखुरी के संबंध के अनुरूप पूरे परिसर के वास्तु को डिजाइन किया गया है. तालाब मंदिर तक पहुंचने के लिए तालाब में नये डिजाइन का पुल तैयार किया जा रहा है. तालाब में घाटों और चारों ओर परिक्रमा-पथ का निर्माण किया जा रहा है. दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की जा रही है. परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी.

पढ़ें: जिस पथ पर प्रभु श्रीराम चले, उस पथ पर चलेगी बाइक, 16 दिसंबर को बाइक रैली का आयोजन

कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन को दिए कई निर्देश
पर्यटन मंत्री साहू ने राज्य सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली के समापन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. यह रैली 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर को चंदखुरी में समापन होगी. उन्होंने रायपुर जिले के कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव को मंदिर समिति की बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

रामाराम का प्रदर्शनी के रूप में फोटो फ्लैक्स लगाने के निर्देश
मंत्री साहू ने राम वन गमन पथ के प्रथम चरण में चयनित सभी नौ स्थलों-सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़ शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंदखुरी, राजीम, सिहावा-सप्तऋषि आश्रम, जगदलपुर और रामाराम का प्रदर्शनी के रूप में फोटो फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए. स्मृति स्वरूप नौ रूद्राक्ष के पौधे लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. समापन समारोह का आयोजन मंदिर परिसर में मेला ग्राउंड में होगा. वहां साफ-सफाई, पार्किंग सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए.

रैली में 1 हजार 575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी
बता दें कि राम वन गमन पथ पर्यटन रथ-यात्रा और विराट बाइक रैली के आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इस रैली का आयोजन 14 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में 1 हजार 575 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. रैली 19 जिलों से गुजरेगी. रैली 14 दिसंबर को राज्य के दो सिरों से उत्तर स्थित कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका और दक्षिण स्थित सुकमा जिले के रामाराम से शुरु होगी. रैली के दोनों हिस्सों का मिलन 17 दिसंबर को माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में होगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.