रायपुर: ओपीडी को लेकर डॉक्टर्स लगातार विरोध कर रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में इस्तीफा देने की भी बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'डॉक्टर्स संघ को लिखित में इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है, जिन्हें काम नहीं करना है, वे अस्पताल न आए'.
स्वास्थ मंत्री ने विरोध को लेकर साफ-साफ कहा कि 'इस्तीफे की बात कर अगर डॉक्टर्स दबाव बनाना चाहते हैं, तो यह ठीक नहीं है. पब्लिक का पैसा लेने के बावजूद भी यदि हम इमरजेंसी केस नहीं अटेंड करना चाहेंगे, तो यह भी तो नैतिक नहीं है. यह तो दबाव बनाने वाली बात हो गई. उन्होंने कहा कि 'सूरजपुर में किसी को बैठा दिया, तो आप बड़ी संख्या में इस्तीफा देने आ गए. जिन्हें काम नहीं करना, उन्हें लिखित में इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है, वे जाना चाहते हैं, तो जा सकते हैं.
पढे़ं: अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रही महिलाओं को मंत्री सिंहदेव ने दी नौकरी
500 से अधिक संख्या में इस्तीफा देने की धमकी
बता दें कि 'जब से दो पाली ओपीडी लग रही है तभी से डॉक्टर्स संघ लगातार विरोध कर रहा है. इतना ही नहीं डॉक्टर के. कन्हैया ने घोषणा की है कि वे 500 से अधिक संख्या में अपना इस्तीफा देंगे.