रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने अपने शासकीय आवास में ही सैनिटाइजर टनल लगवा ली है. अब तक प्रदेश में कुछ ही जगहों पर सैनिटाइजर टनल लगवाई गई है, ऐसे में मंत्री जी ने अपने ही ये व्यवस्था कर ली है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन लगातार कई उपाय कर रहा है. लोगों में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सैनिटाइज होना भी जरूरी माना गया है. ऐसे में जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा जगहों पर सैनिटाइज टनल लगवाई जाए. इससे खासतौर पर सब्जी मार्केट या सार्वजनिक स्थलों में जरूरी काम के लिए जाने वाले लोगों में संक्रमण का खतरा कम होगा.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी
बता दें कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 30 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं कोरबा जिले के कटघोरा से ही संक्रमितों की संख्या ज्यादा है और ये सभी तबलीगी जमात में शामिल हुए संक्रमित के संबंध में आने से संक्रमित पाए गए हैं.