बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra) बुधवार को बेमेतरा सर्किट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के धान के समर्थन में मूल्य में की गई वृद्धि को ऊंट के मुंह में जीरा बताया. साथ ही केंद्र सरकार पर किसानों के साथ छल करने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला.
बेमेतरा पहुंचे कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिन्होंने धान के समर्थन मूल्य में केवल 72 रुपये की वृद्वि की है. जो 1 हाजर 868 रुपये थी. उसे 1 हजार 940 रुपये किया गया है. जो ऊंट के मुंह में जीरा है.
'माल्या और मोदी कर्ज लेकर भाग सकते हैं लेकिन किसान कहां जाएगा ?'
केंद्र सरकार ने डीजल के रेट में वृद्वि की है. खाद की कीमत बढ़ गई. पेस्टीसाइड की कीमत बढ़ गई. जिससे धान कि खेती में 2 हजार एकड़ लागत बढ़ गया. लेकिन मोदी सरकार (Modi government) ने केवल 72 रुपये की वृद्वि की है. महंगाई के जमाने में हमें उम्मीद थी कि सरकार प्रति क्विंटल 150 रुपये की वृद्वि करेगी. केंद्र सरकार ने किसानों के साथ छल किया है. इससे पूरे देश के किसान आहत हैं.
केंद्र पर हमलावर है कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) ने कहा कि 'किसानों पर कोरोना का वार, महंगाई की मार और मोदी जी की सरकार का बर्बर व्यवहार एमएसपी (msp) में देखने को मिला.' राहत पैकेज का बीस नया पैसा भी किसानों के खाते में नहीं आया. सारी योजनाएं ऋण आधारित थीं.