रायपुर : छत्तीसगढ़ में राम ने नाम पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रही है. इसी बीच कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विवादित बयान दिया है. चौबे ने कहा कि 'राम पर भाजपा का नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस और भाजपा के राम में अंतर है, हमारे (कांग्रेस) के राम शबरी के राम, निषादराज के राम और वनवासियों के राम हैं, वहीं भाजपा के राम मॉब लिंचिंग के राम हैं'.
चौबे ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 'भाजपा के लिए राम का मतलब चंदा बटोरने और धंधा करने के लिए राम की तस्वीर का इस्तेमाल करने से है. भाजपा की कोशिश रामशिला पूजन के बहाने वोट बटोरने की है.'
कांग्रेस द्वारा रामलीला के आयोजन के संबंध में पूछे सवाल पर चौबे ने बयान दिया साथ ही कहा कि राम हमारे संस्कृति में बसे हैं इसलिए हम रामलीला का आयोजन कर रहे हैं.