ETV Bharat / state

राज्यपाल अनसुइया उइके ने गोधन न्याय योजना को सराहा : रविन्द्र चौबे - रायपुर न्यूज

राज्यपाल अनसुइया उइके के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी. रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच कोई विवाद नहीं है. राज्यपाल ने सरकार की गोधन न्याय योजना को विशेष रूप से सराहा है.

One year term of Governor Anusuiya Uikey
मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्यपाल को दी शुभकामनाएं
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:50 PM IST

रायपुर : राज्यपाल अनसुइया उइके के 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. राजपाल के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेता, मंत्री, विधायक ने उन्हें बधाई दी है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल अनसुइया उइके से मुलाकात की और उनका 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्यपाल को दी शुभकामनाएं

इस दौरान रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया उन्होंने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. चौबे ने कहा कि हमने मीडिया में राज्यपाल का इंटरव्यू पढ़ा है अनसुइया उइके ने कहा है कि राज्य की सरकार मेरी सरकार है. राज्यपाल और सरकार के बीच कोई विवाद नहीं है. राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की सार्वजनिक रूप से तारीफ की है. खासकर राज्यपाल ने सरकार की गोधन न्याय योजना को विशेष रूप से सराहा है.

इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

पढ़ें-रायपुर: अब ठेके पर चलाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर, CMHO के आदेश पर टेंडर जारी

बता दें कि राज्यपाल अनसुइया उइके ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ वासियों का आभार जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइंया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुंहर राज्यपाल हवय'.

  • मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.

    — Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय. सरगुजा ले बस्तर अउ राजनांदगांव ले रायगढ़ तक हम सब जुरमिल के छत्तीगसढ़ ल उही रूप म गढ़बो जेन सपना हमर पुरखा मन देखे रहिन हे. आप सबके अभार, जय जोहार'.

रायपुर : राज्यपाल अनसुइया उइके के 1 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. राजपाल के कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई नेता, मंत्री, विधायक ने उन्हें बधाई दी है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल अनसुइया उइके से मुलाकात की और उनका 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्यपाल को दी शुभकामनाएं

इस दौरान रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया उन्होंने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. चौबे ने कहा कि हमने मीडिया में राज्यपाल का इंटरव्यू पढ़ा है अनसुइया उइके ने कहा है कि राज्य की सरकार मेरी सरकार है. राज्यपाल और सरकार के बीच कोई विवाद नहीं है. राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की सार्वजनिक रूप से तारीफ की है. खासकर राज्यपाल ने सरकार की गोधन न्याय योजना को विशेष रूप से सराहा है.

इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी दूरभाष के माध्यम से राज्यपाल को शुभकामनाएं और बधाई दी है.

पढ़ें-रायपुर: अब ठेके पर चलाए जाएंगे कोविड केयर सेंटर, CMHO के आदेश पर टेंडर जारी

बता दें कि राज्यपाल अनसुइया उइके ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ वासियों का आभार जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि 'मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइंया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुंहर राज्यपाल हवय'.

  • मोर ये एक बछर ह आप सबके मया-दुलार के बछर रहे हे. आप सब मोला खूब असीस दे हव. छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा म मोला आप सब खूब मान-सम्मान दे हव. आदिवासी मन के जड़ भुइँया म एक आदिवासी बेटी ह आज तुँहर राज्यपाल हवय. ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय.

    — Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) July 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ये सब पुरखा म के असीस के देन हरय. सरगुजा ले बस्तर अउ राजनांदगांव ले रायगढ़ तक हम सब जुरमिल के छत्तीगसढ़ ल उही रूप म गढ़बो जेन सपना हमर पुरखा मन देखे रहिन हे. आप सबके अभार, जय जोहार'.

Last Updated : Jul 29, 2020, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.