रायपुर : प्रदेश में नई सरकार आए करीब 7 महीने हो चुके हैं. सरकार सभी क्षेत्रों में अपना काम भी शुरू कर चुकी है, लेकिन अभी भी एक कैबिनेट मिनिस्टर ऐसे हैं, जिन्हें बंगला तो आवंटित कर दिया गया, लेकिन उन्हें वो बंगला मिल नहीं पाया.
हम बात कर रहे हैं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार की जिन्हें पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बंगला खाली नहीं किया.
मानवता के नाते दान दिया बंगला : गुरु रूद्र कुमार
स्टेशन रोड स्थित धरोहर बी-5 बांग्ला गुरु रूद्र कुमार को मिल सकता है. इस बंगले में पहले पूर्व केबिनेट मंत्री भैया लाल रजवाड़े भी रह चुके हैं. मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने अब तक बंगला नहीं मिलने पर कहा कि, 'पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से बंगले को लेकर कई बार चर्चा की गई, हर बार उन्होंने यही तर्क दिया कि, 'उनकी धर्मपत्नी को दिखाई नहीं देता. लंबे समय से इस बंगले में रह रही हैं अगर बंगला चेंज करेंगे तो उन्हें परेशानी होगी'.
मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि, 'मानवता के नाते हमने वो बंगला पूर्व कृषि मंत्री को दान कर दिया. मैंने स्टेशन रोड बंगले के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने प्रस्ताव रखा है, जैसे ही वह अलॉट करेंगे हम उस बंगले में जल्द ही शिफ्ट हो जाएंगे.'
पढे़ं-जल्द छत्तीसगढ़ आएगी केंद्र की टीम, राजधानी सहित 3 स्मार्ट सिटी का करेगी रीव्यू
मेडिकल कॉलेज को पहले से आवंटित है बंगला
स्टेशन रोड स्थित बंगला पहले से ही पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज को आवंटित है. ये वन विभाग की जमीन है और वन विभाग ने इस पर हॉस्टल बनाने के लिए मेडिकल कॉलेज को दिया था. इसके साथ ही पहले से बने सभी बंगले और पाठक दफ्तर कॉलेज के हिस्से में आ गए थे. इनमें ही एक बंगला है धरोहर B5 जो पहले, पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बाद मंत्री भैया लाल रजवाड़े को आवंटित हुआ था.