रायपुर: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने शनिवार को ऑनलाइन एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पत्रकारों से चर्चा की.
मंत्री अनिला भेड़िया ने मीडिया को छत्तीसगढ़ में कोरोना आपदा के दौरान राहत के लिए उठाए गए विभागीय कदमों के संबंध में जानकारी दी. मंत्री भेंड़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को गर्म भोजन के स्थान पर सूखा राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है, इसके तहत मार्च माह तक तीन लाख 34 हजार 630 हितग्राहियों को सूखा राशन प्रदान किया गया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दे रही है जानकारी
मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि 'बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख और शिक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से व्यवस्था की गई है. बच्चों के सही विकास की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाना भी जरूरी है. इसलिए छत्तीसगढ़ी बोली में बालगीत, कहानी, कविता के वीडियो के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जागरूक कर रही है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में भी जानकारी दे रही है.