ETV Bharat / state

पुराने बारदाने के उपयोग के लिए अमरजीत भगत ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चावल उपार्जन के लिए पुराने बारदाने के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. अमरजीत भगत ने केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इसे मुहैया कराए जाने की मांग की है.

minister Amarjeet bhagat
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:15 PM IST

रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह एफसीआई को पुराने बारदाने की अनुमति दे. ऐसे बारदाने जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्राप्त किए गए हैं उनकी अनुमति दी जाए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखा है. अमरजीत भगत ने पत्र में लिखा है कि सरकार की तरफ से 1.48 लाख जूट के बारदानों की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन 1.08 लाख बारदानों की आपूर्ति हुई. अब एफसीआई की तरफ से पुराने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्राप्त बारदाने का इस्तेमाल करने से इनकार किया जा रहा है.

'मैनपाट महोत्सव था, सत्यनारायण भगवान की कथा नहीं हुई'

नये बारदानों में चावल जमा नहीं करने के लिए राज्य सरकार ने नये बारदाने की कम आपूर्ति की बात कही है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लिखा, केंद्रीय जूट आयुक्त ने 1.48 लाख जूट के बारदानों की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन प्रदेश को अभी तक 1.08 लाख बारदाने ही मिले हैं. केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में पुराने बारदाने में चावल जमा करने की अनुमति दी थी, लेकिन अब FCI पीडीएस सिस्टम में इस्तेमाल किए गए बारदाने में चावल लेने से मना कर रहा है जिससे परेशानी पैदा हो गई है. इसके साथ ही खाद्य मंत्री ने राज्य का 40 लाख मीट्रिक टन का सरप्लस चावल भी केंद्रीय पूल में जमा करने की मांग की है. खाद्य मंत्री ने इसके लिए सीएम बघेल की तरफ से केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को लिखे गए पत्र का जिक्र किया है.

रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह एफसीआई को पुराने बारदाने की अनुमति दे. ऐसे बारदाने जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्राप्त किए गए हैं उनकी अनुमति दी जाए. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इस संबंध में पत्र लिखा है. अमरजीत भगत ने पत्र में लिखा है कि सरकार की तरफ से 1.48 लाख जूट के बारदानों की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन 1.08 लाख बारदानों की आपूर्ति हुई. अब एफसीआई की तरफ से पुराने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से प्राप्त बारदाने का इस्तेमाल करने से इनकार किया जा रहा है.

'मैनपाट महोत्सव था, सत्यनारायण भगवान की कथा नहीं हुई'

नये बारदानों में चावल जमा नहीं करने के लिए राज्य सरकार ने नये बारदाने की कम आपूर्ति की बात कही है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लिखा, केंद्रीय जूट आयुक्त ने 1.48 लाख जूट के बारदानों की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन प्रदेश को अभी तक 1.08 लाख बारदाने ही मिले हैं. केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में पुराने बारदाने में चावल जमा करने की अनुमति दी थी, लेकिन अब FCI पीडीएस सिस्टम में इस्तेमाल किए गए बारदाने में चावल लेने से मना कर रहा है जिससे परेशानी पैदा हो गई है. इसके साथ ही खाद्य मंत्री ने राज्य का 40 लाख मीट्रिक टन का सरप्लस चावल भी केंद्रीय पूल में जमा करने की मांग की है. खाद्य मंत्री ने इसके लिए सीएम बघेल की तरफ से केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को लिखे गए पत्र का जिक्र किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.