रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार देर रात से हो रही बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. रायपुर, महासमुंद, जशपुर, कोरिया, जांजगीर, कोरबा, दुर्ग और बलरामपुर समेत कई जिलों में बेमौसम बरसात से फसल को नुकसान हुआ है. चिंता की बात ये है कि मौसम विभाग ने 12 मई की सुबह 8.30 बजे तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की है. प्रदेश के बिलासपुर, पेंड्रारोड, मुंगेली, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में रविवार से द्रोणिका और चक्रवात के प्रभाव से कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो रही है.धमतरी में बेमौसम बारिश ने रबी की फसल को नुकसान पहुंचाया है. दलहन-तिलहन और धान की फसल प्रभावित हुई है. किसान ऐसी स्थिति को देख परेशान हैं. कुदरत की मार से उनकी मेहनत बेकार हो गई है. फसल बर्बादी के बाद प्रशासन मुआवजे के लिए सर्वे की तैयारी में जुट गई है.
कोरोना के बीच बारिश का कहर, फसल और सब्जी बर्बाद, कई गांवों में ब्लैक आउट
कोरबा में धान और सब्जी बर्बाद
कोरबा में कई घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई. जिले में सावन-भादों की तरह बारिश की झड़ी लगी हुई है. लगातार बारिश होने के कारण धान और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर शिकन ला दी है. धान और साग-सब्जियों की फसलों के बड़े पैमाने पर हानि होने की संभावना है. टमाटर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान का अनुमान है. वहीं लगातार हो रही बारिश से जिले के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.