रायपुर: राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में दिवाली का त्यौहार खत्म होने के बाद अब ठंड धीरे धीरे बढ़ने लगी है. ठंड को देखते हुए गर्म कपड़ों का बाजार भी सज गया हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का सीजन दिसंबर से लेकर फरवरी तक 3 महीने का होता है. लेकिन कड़ाके की ठंड जनवरी महीने में पड़ने की संभावना है. जनवरी के प्रथम सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंगलवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा रोड में 12 डिग्री दर्ज किया गया.
शुष्क हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, सरगुजा और पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे
मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाएं चलने के कारण बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की भी संभावना जताई है. प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है.
इन शहरों में दर्ज किया गया तापमान
मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री क्यों न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.