रायपुर: देश भर में क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रविवार रात 12 बजे से गिरिजाघरों में जश्न का माहौल शुरु हो जाएगा. रायपुर से लेकर कुनकुरी तक के चर्चों को क्रिसमस पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. क्रिसमम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है. क्रिसमस का बाजार भी पूरे छत्तीसगढ़ में गुलजार है. क्रिसमस पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बड़ा दिन का पर्व शांति और खुशियों का पर्व है, भाईचारे का ये पर्व प्रदेश में खुशहाली और शांति लेकर आएगा.
क्रिसमस पर राज्यपाल का बधाई संदेश: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने क्रिसमस पर जनता को बधाई दी है. अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि ये त्योहार हमें असीम प्रेम और करुणा से जोड़ता है. मानव सेवा और गरीबों के प्रति समर्पण का भाव जगाता है. शांति, सदभाव और प्रेरणा का ये संदेश देता है. यीशु मसीह का पूरा जीवन और उनका पूरा संदेश पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
क्रिसमस पर विष्णु देव साय का बधाई संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रेम और करुणा का ये त्योहार हमें गरीबों और जरुरतमंदों के प्रति सदभाव रखने का संदेश देता है. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया धान का बोनस भी देने वाले हैं. विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने भी क्रिसमस त्योहार की बधाई मसीही समाज के लोगों को दी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. महंत ने अपने संदेश में लिखा है कि प्रेम और करुणा का ये त्योहार जीवन में शांति और खुशियां लेकर आए. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी क्रिसमस की बधाई प्रदेश की जनता को दी है.
छत्तीसगढ़ में क्रिसमस की धूम: क्रिसमस के मौके पर आज रात 12 बजे प्रदेश के सभी गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गई हैं. क्रिसमस के मौके पर सरगुजा से लेकर बिलासपुर तक चर्चों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. क्रिसमस के मौके पर रायपुर से लेकर जशपुर तक बाजार गुलजार है. बच्चे बड़ी संख्या में सांता क्लॉज के ड्रेस में लोगों को गिफ्ट बांट रहे हैं.