ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में क्रिसमस की धूम: राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. merry christmas 2022 प्रदेश के सभी गिरिजाघरों को रौशनी में सजाया गया है. सभी चर्च में प्रार्थनाएं हो रही है. Christmas celebration in Chhattisgarh ईसाई समाज के लोग प्रभु यीशु के जन्मदिवस पर देश दुनिया में शांति की कामना कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने भी लोगों को क्रिसमस की बधाई दी है. Governor Anusuiya Uikey CM Baghel says merry christmas

merry christmas 2022
क्रिसमस की बधाई
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 5:55 PM IST

क्रिसमस की बधाई

रायपुर: क्रिसमस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ईसाई समाज के लोगों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. merry christmas 2022 राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया. उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी. Christmas celebration in Chhattisgarh प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे".Governor Anusuiya Uikey CM Baghel says merry christmas

सीएम बघेल रायपुर के चर्च पहुंचे, क्रिसमस की शुभकामनाएं दी : सीएम भूपेश बघेल क्रिसमस के मौके पर रायपुर के सेंट जोसफ कैथेड्रल और सेन्ट पॉल कैथेड्रल पहुंचे. यहां वे प्रार्थना में शामिल हुए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने मसीही समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सीएम बघेल ने कहा कि "आज विश्वभर में प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी घरों में केक एवं मिठाईयां बनाई जा रही हैं. आज बच्चे भी सज-धजकर यहां आए हैं. यह बहुत बड़ा दिन है." merry christmas to Chhattisgarh people

Anusuiya Uikey CM Baghel says merry christmas
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई
रायपुर में क्रिसमस
रायपुर में क्रिसमस

प्रभु यीशु के संदेश पर चलने की कोशिश करें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के लिए है. उन्होंने बताया कि करुणा, प्रेम और सेवा के माध्यम से ही हम ईश्वर तक पहुंच सकते हैं. यही वह मार्ग है जिससे जीवन में व्याप्त घृणा, ईर्ष्या और क्रोध से हम जीत सकते हैं. इस संदेश में भाईचारा है, प्रेम है जिससे आज दुनिया में फैले हिंसा, घृणा, ईर्ष्या और दुख को पराजित कर सकते हैं. हमें प्रभु यीशु के संदेशों का अनुसरण कर मानवता की सेवा करनी चाहिए ताकि इस मानव सभ्यता को और ऊंचाई पर ले जा सकें. इस पवित्र दिन के अवसर पर प्रभु ईसा मसीह को नमन करते हुए आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं"

ये भी पढ़ें: Mushroom Cake in Christmas: इस क्रिसमस पर खाइए मशरूम केक और बनिये सेहतमंद

सीएम भूपेश बघेल ने केक काटा: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कैथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. चर्च में उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु की प्रार्थना की और चर्च के गायन दल ने कैरोल गीत प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मसीही समाज के द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा भी उपस्थित थे.

क्रिसमस की बधाई

रायपुर: क्रिसमस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने ईसाई समाज के लोगों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. merry christmas 2022 राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि "प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा एवं समानता का संदेश दिया. उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा करने एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने की सीख दी. Christmas celebration in Chhattisgarh प्रभु यीशु के संदेश हमेशा समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय रहेंगे".Governor Anusuiya Uikey CM Baghel says merry christmas

सीएम बघेल रायपुर के चर्च पहुंचे, क्रिसमस की शुभकामनाएं दी : सीएम भूपेश बघेल क्रिसमस के मौके पर रायपुर के सेंट जोसफ कैथेड्रल और सेन्ट पॉल कैथेड्रल पहुंचे. यहां वे प्रार्थना में शामिल हुए और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. उन्होंने मसीही समाज सहित समस्त प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सीएम बघेल ने कहा कि "आज विश्वभर में प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिन पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी घरों में केक एवं मिठाईयां बनाई जा रही हैं. आज बच्चे भी सज-धजकर यहां आए हैं. यह बहुत बड़ा दिन है." merry christmas to Chhattisgarh people

Anusuiya Uikey CM Baghel says merry christmas
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई
रायपुर में क्रिसमस
रायपुर में क्रिसमस

प्रभु यीशु के संदेश पर चलने की कोशिश करें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के लिए है. उन्होंने बताया कि करुणा, प्रेम और सेवा के माध्यम से ही हम ईश्वर तक पहुंच सकते हैं. यही वह मार्ग है जिससे जीवन में व्याप्त घृणा, ईर्ष्या और क्रोध से हम जीत सकते हैं. इस संदेश में भाईचारा है, प्रेम है जिससे आज दुनिया में फैले हिंसा, घृणा, ईर्ष्या और दुख को पराजित कर सकते हैं. हमें प्रभु यीशु के संदेशों का अनुसरण कर मानवता की सेवा करनी चाहिए ताकि इस मानव सभ्यता को और ऊंचाई पर ले जा सकें. इस पवित्र दिन के अवसर पर प्रभु ईसा मसीह को नमन करते हुए आप सबको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं"

ये भी पढ़ें: Mushroom Cake in Christmas: इस क्रिसमस पर खाइए मशरूम केक और बनिये सेहतमंद

सीएम भूपेश बघेल ने केक काटा: इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कैथेड्रल में उपस्थित लोगों के साथ केक काटकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया. चर्च में उपस्थित सभी लोगों ने प्रभु की प्रार्थना की और चर्च के गायन दल ने कैरोल गीत प्रस्तुत किए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मसीही समाज के द्वारा पुष्पगुच्छ और शॉल भेंटकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा भी उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 25, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.