रायपुर: पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर शनिवार को संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन किया. संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. पुलिस ने रैली को सप्रे स्कूल के पास रोक दिया. जहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने घोषणा पत्र पर काम करें और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाएं.
प्रदर्शनकारियों का कहना है क छत्तीसगढ़ सरकार ने जन घोषणा पत्र में एनपीएस के स्थान पर 2004 के पहले लागू पुरानी पेंशन योजना की दिशा में काम करने का वादा किया है. लेकिन इसको लेकर सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. लगातार मांग करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण शनिवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.
बिलासपुरः भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ किया प्रदर्शन
वादा पूरा नहीं होने से नाराजगी
प्रदर्शन में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत भी मौजूद थे. संयुक्त मोर्चा का कहना है कि जब एक देश, एक संविधान है, तो पुरानी पेंशन क्यों. उन्होंने कहा कि सभी विभाग के एनपीएस कर्मचारी इस रैली और प्रदर्शन में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन लागू करने की बात की है. लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया गया है. इसलिए हम वादा याद दिलाते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग करते हैं.
बड़ी संख्या में शामिल हुए प्रदर्शनकारी
इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य अधिकारी, CSEB कर्मी, केंद्रीय कर्मी के साथ NPS कर्मचारी शामिल हुए.